CAA विरो’धी रैली में बोल रहे थे ओवैसी,अचा’नक मंच पर पहुंच लड़की ने लगाए पा’किस्तान जिं’दाबाद के ना’रे

नागरिकता संशो’धन कानून के खिला/फ कर्नाटक के बेंगलुरु में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा/दुल मुस्लि/मीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक रैली को संबोधित किया, हालांकि रैली को संबोधन के दौरान उस वक्त हं’गामा ख’ड़ा हो गया, जब अचानक एक लड़की मंच पर पहुंच गई और उसने पाकि/स्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। यह देखकर वहां पर मौजूद असदुद्दीन ओवैसी ने इसका वि/रोध किया। इसी दौरान आयोजकों ने पुलिस को बु/ला लिया और पु/लिस ने लड़की को फौरन हि/रासत में ले लिया, जहां से उस लड़की को पु/लिस स्टेशन ले जाकर फिलहाल पू/छताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है लड़की माइक पर हिंदुस्तान जिं/दाबाद और पाकि/स्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। वह माइक पर बोल रही थी कि हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकि/स्तान जिंदा/बाद के बीच में फर्क है… लेकिन इससे बाद वह कुछ बोल पाती और अपनी बात को पूरा कर पाती। वहां पर मौजूद आयोजकों ने उसे माइक छी/नने की कोशिश की। तभी एक महिला पुलिसकर्मी उस लड़की को खींचकर नजदीकी पु/लिस ले गई।

इस मामले पर जब असदुद्दीन ओवैसी से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने पाकि/स्तान के सम/र्थन में नारे लगाने की क/ड़ी निं/दा की। साथ ही इस मामले पर उन्होंने कहा कि, मैं पा/किस्तान के सम/र्थन में नारे लगाने की घटना की निं/दा करता हूं। हम इसकी निं/दा करते हैं। यह बहुत गल/त है। मैडम से हमारा कोई नाता नहीं है। भारत जिं/दाबाद था और जिं/दाबाद रहेगा।

गौरतलब है कि मौजूदा समय में नागरिकता संशो/धन कानून के खिलाफ कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां आ गई है। इसको लेकर वे बीजेपी सरकार पर लगातार निशा/ना सा/ध रहे हैं। साथ ही नागरिकता संशो/धन कानून के खिलाफ जगह जगह रैली कर रही है। इसी कड़ी में आज ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लि/मीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रैली किया था, लेकिन अब इस तरह उनके रैली में हंगा/मा होना कहीं न कहीं आने वाले समय में सिया/सत ग/र्मा सकती है।