बिग बैश लीग में 30 साल के धाकड़ बल्लेबाज ने मचाया गदर, खड़े खड़े जड़ दिया 103 मीटर का गगनचुंबी छक्का

आज यानी साल के आखिरी दिन बिग बैश लीग के 22वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेनस तथा सिडनी थंडर की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में होबार्ट हरिकेनस ने टॉस जीतकर पहले सिडनी थंडर को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

वही पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर ने एलेक्स हेल्स की 77 रन तथा ओलिवर डेविस की 65 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए।

एलेक्स हेल्स ने खेली 77 रनों की तूफानी पारी

मैच में ओलिवर डेविस ने 65 रनों की पारी खेली तो वही एलेक्स हेल्स ने भी अपनी टीम के लिए 77 रन बनाए। इस दौरान एलेक्स हेल्स ने 5 चौके और 4 छक्के भी लगाए। जिसकी बदौलत सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 228 रन बनाएं।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार-रहाणे फेल, पृथ्वी शाॅ ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, फिर भी टीम को नहीं दिला सके जीत

एलेक्स रोस ने जड़ा 103 मीटर का गगनचुंबी छक्का

इसके अलावा 30 साल के बल्लेबाज एलेक्स रोस ने अपनी पारी में एक तूफानी छक्का लगाते हुए जमकर सुर्खियां बटोरी। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए एलेक्स रोस ने 5 गेंदों पर 14 रन बनाए इस दौरान उन्होंने दो शानदार छक्के भी लगाए जिनमें से एक गगनचुंबी छक्का एलेक्स रोस ने खड़े खड़े 103 मीटर का लगाया।

बता दें कि एलेक्स रोस ने नाथन इलिस की गेंद पर यह छक्का लगाया था। यह गेंद नाथन इलिस ने बल्लेबाज के पैरों में डाली थी जिसे उन्होंने स्टेडियम के बाहर भेज दिया। यह शॉट देखकर विरोधी टीम दंग रह गई। मैच की बात की जाए तो सिडनी थंडर ने यह मैच 62 रनों से जीत लिया।

सिडनी थंडर की प्लेइंग इलेवन टीम

एलेक्स हेल्स, क्रिस ग्रीन (कप्तान), ब्रेंडन डोगेट, मैथ्यू गिलक्स (विकेटकीपर), रिले रोसौव, ओलिवर डेविस, डेनियल सैम्स, नाथन मैकएंड्रू, उस्मान कादिर, एलेक्स रॉस, बेन कटिंग

होबार्ट हरिकेनस की प्लेइंग इलेवन टीम

डी आर्सी शॉर्ट, मैथ्यू वेड (c & wk),  कालेब ज्वेल, शादाब खान, जेम्स नीशम, जोएल पेरिस, पैट्रिक डूली, रिले मेरेडिथ, नाथन एलिस, टिम डेविड, आसिफ अली.

यह भी पढ़ें : 66666..बिग बैश लीग में 22 साल के बल्लेबाज ने कर दी चौके-छक्के की बरसात, 203 के तूफानी स्ट्राइक से ठोक डाले रन