शेन वार्न ने की भविष्यवाणी, बताया ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल में कौन होगा विनर?

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप साल 2021 का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस बड़े मुकाबले को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑफ स्पिनर शेन वार्न ने बड़ी भविष्यवाणी की है उन्होंने कहा कि फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटाने वाली ऑस्ट्रेलिया इस बार के T20 विश्व कप के संस्करण का विजेता बनेगा।

बीते 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सेमीफाइनल का मुकाबला चला गया था जिसमें कंगारुओं ने पाकिस्तान को 5 विकेट के अंतर से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है।

ऑस्ट्रेलिया जीतने जा रही है ट्रॉफी

SHANE WARNE TR

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न ने ट्विटर पर शेयर किए एक वीडियो में कहा, ‘ ये अब तक जबरदस्त टूर्नामेंट रहा है और दोनों सेमीफाइनल कितने शानदार थे। इंग्लैंड और पाकिस्तान सेमीफाइनल में शानदार खेले। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए बधाई।

मुझे लगता है कि सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर रोमांचक जीत के बाद मैं ऑस्ट्रेलिया की तरफ जाऊंगा, जो अपनी पहली टी-20 वर्ल्ड की ट्रॉफी जीतने जा रही है। जिस तरह से उन्होंने समाप्त किया है। मुझे लगता है कि उन्हें गति मिली है।’

स्मिथ को नहीं देना चाहिए मौका मगर….

smith

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी तीन बार ने ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ पर बात करते हुए कहा कि की मानी जाए तो स्टीवन स्मिथ को अंतिम 11 में जगह नहीं देनी चाहिए। लेकिन बार ने इसके साथ यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरू में जल्दी विकेट कमा देती है तो ऐसे में टीम को स्टीवन स्मिथ की जरूरत पड़ेगी।

बात करेंगे सेमीफाइनल मुकाबले की तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीते हुए पहले पाकिस्तान को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया था पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 176 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में ही हासिल कर लिया था।

1 64

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में मैथ्यू वेड नाबाद 41 और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 40 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने इनिंग का 19 ओवर डालने आए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की लगातार 3 गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी थी।