दुनिया भर के कई ऐसे खेल है जहां पर मैदान में आपको कई भाइयों की जोड़ी एक ही मुकाबले में खेलती हुई मिल जाएगी। लेकिन क्रिकेट के मैदान में बहुत कम ही बार ऐसा मौका आता है कि बड़े टूर्नामेंट में एक साथ किसी एक टीम में किन्हीं भाइयों की जोड़ी को शिरकत करने का मौका मिलता है।
हालांकि कुछ ऐसे सौभाग्यशाली भाई रहे हैं जिन्हें क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट यानी कि विश्वकप में अपने भाइयों के साथ मैदान पर उतरने का मौका मिला है। जिन्हें ऐसा करने का मौका मिला है। उन्हीं में से 1 भाइयों जोड़ी ने अपनी टीम को विश्वकप का खिताब भी दिलाया है। ऐसे में जानते हैं उन 5 भाइयों जोड़ियों के बारे में जिन्होंने एक साथ विश्व कप खेला है।
1-इरफान पठान और यूसुफ पठान
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और इरफान पठान (Irfan Pathan) की जोड़ी एक साथ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए T20 वर्ल्ड कप खेल चुकी है। इन दोनों की जोड़ी ने साल 2007 में खेले गए आईसीसी के T20 फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से प्रतिभाग करते हुए टीम को ट्रॉफी दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आपको बताते चलें कि ये विश्व कप T20 फॉर्मेट का पहला विश्वकप था जोकि दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर खेला गया था।इस विश्व कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को परास्त करके ट्रॉफी जीती थी।
2-ड्वेन ब्रावो और डरेन ब्रावो
डरेन ब्रावो (Darren Bravo ) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की कैरेबियाई जोड़ी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में एक साथ खेली है। डेरेन और ड्वेन ब्रावो साल 2012 के वर्ल्ड कप में साथ साथ मैदान पर उतरे हैं। आपको बताते चलें कि डेरेन ब्रावो ने उतना नाम नहीं कमाया है जितना कि ड्वेन ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट में अपना नाम कमाया है। वेस्टइंडीज के लिए डरेन ब्रैवो को 2012 के T20 वर्ल्ड कप में सिर्फ एक मुकाबला ही खेलने का मौका मिला था जबकि ड्वेन ब्रावो T20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
3-नाथन मैकुलम और ब्रैंडन मैकुलम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रहे नाथन मैकुलम (Nathan McCullum) और ब्रैंडन मैकुलम (Bredon McCullum) दोनों भाइयों की जोड़ी साल 2007, 2009, 2010, 2012 और 2014 के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में एक साथ शिरकत कर चुकी है।
यह दोनों भाई अपने समय के दिग्गज क्रिकेटरों में गिने जाते थे।आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2012 में खेले गए एक मुकाबले के दौरान ब्रैंडन मैकुलम ने बांग्लादेश के खिलाफ 58 गेंदों पर 123 रनों की धाकड़ पारी खेली थी।
4-माइकल हसी और डेविड हसी
ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी डेविड हसी (David Hassy) और माइकल हसी (Michael Hassy) ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने समय में काफी क्रिकेट खेली थी। एक तरफ जहां माइकल हसी क्रिकेट के हर फॉर्मेट में फिट होते थे मगर डेविड हसी सिर्फ T20 फॉर्मेट के लिए उपयुक्त माने जाते थे
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट खिलाड़ी डेविड हसी ने अपने बड़े भाई माइकल हसी के मुकाबले ज्यादा T20 फॉर्मेट का क्रिकेट खेलना है। इन दोनों कंगारू भाइयों की जोड़ी ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में साल 2009, साल 2010 में और 2012 में देश के लिए प्रतिभाग किया है।
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की बात करें तो माइकल हसी ने 21 मुकाबले खेल 139.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 437 रन और उनके भाई डेविड हसी ने 10 मुकाबलों में के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 234 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 10 विकेट भी हासिल किए थे।
एलबी और मोने मोर्कल
साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार किए जाने वाले एल्बी मोर्केल और मोने मोर्केल ने साल 2007, साल 2009 और साल 2010, साल 2012 और 2014 में खेले गए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में देश के लिए मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
मोने मोर्केल ने टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 24 विकेट हासिल किए हैं जबकि उनके bhai एल्बी मोर्केल ने टी-20 वर्ल्ड कप में केवल 10 विकेट लिए थे। और साथ ही 308 रन बनाए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम को कई बार जीत भी दिलाई है।