भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहा कल से मेजबान टीम के खिलाफ उनका पांचवा टेस्ट मुकाबला शुरू हुआ है। सभी की निगाहें इस मैच पर है। इसके अलावा इस मैच के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में सभी की निगाहें टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी है, लेकिन इस सब से दूर भारत में एक और क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। ये टूर्नामेंट है तमिलनाडू प्रीमियर लीग, जिसमें एक खिलाड़ी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित कर दिया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि संजय यादव हैं, जिन्हें आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने अपने खेमे में शामिल किया था, लेकिन उन्हें टीम में खेलने का सिर्फ एक ही मौका दिया गया।
संजय यादव ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और शानदार अर्धशतक जड़ा। पिछले कुछ सालों मे तमिलनाडू प्रीमियर लीग काफी लोकप्रिय हुआ है। शुक्रवार को डिंडिगुल में नेल्लई रॉयल किंग्स और डिंडिगुल ड्रेगन्स के बीच टूर्नामेंट का सातवां मैच खेला गया। बारिश के कारण ये मैच सिर्फ 12-12 ओवरों का कराया गया। पहले बल्ल बाजी करते हुए डिंडिगुल ड्रेगन्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाये। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाजों विशाल वैद्य और हरि निशांत ने क्रमशः 21 गेंदों में 45 और 27 गेंदों में 37 रन बनाये। विपक्षी टीम की तरफ से श्री निरंजन ने 32 रन देकर 3 विकेट और संजय यादव ने एक विकेट हासिल किया।
नेल्लई की पारी के दौरान टीम ने पहले 5 ओवरों में मात्र 34 रन बनाये और दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये। तीसरे नंबर पर बाबा अपराजित और चौथे नंबर पर संजय यादव ने आकर टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने 99 रनों की साझेदारी की और 1 ओवर शेष रहते अपनी टीम को जीत दिला दी।