U-19 World Cup: दक्षिण अफ्रीका को हरा भारत ने जीत से किया आगाज, यश ने खेली कप्तानी पारी और विक्की ने झटके 5 विकेट

U-19 World Cup: टीम इंडिया ने साल 2022 के अंडर-19 विश्व कप में जीत के साथ शुरुआत की है। गयाना के प्रोविडेंस मैदान में खेले गए टूर्नामेंट के इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 45 रनों से शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर मैदान पर उतरी भारतीय टीम 46.5 ओवर में 232 रन बनाकर पवेलियन लौटी।

यश धूल की कप्तानी पारी

भारत द्वारा दिए गए 233 रनों के लक्ष्य में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 45.4ओवर में 187 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत के कप्तान यश धूल और स्पिनर गेंदबाज विक्की ओस्तवाल ने टीम इंडिया की इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कप्तान यश धुल ने 82 रनों की शानदार पारी खेली वहीं, विक्की ओस्तवाल ने गजब की गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। विक्की के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला।

टीम इंडिया ने बनाए थे 232 रन (U-19 World Cup)

मुकाबले में टॉस गंवा कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज सिर्फ 11 रनों के योग पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शेख रशीद और कप्तान यस धुलने भारत को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप की।

शेख रशीद ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 31 रनों का योगदान दिया। इसके बाद यश धुल ने निशांत सिंधु, राज बावा और कौशल तांबे के साथ अहम साझेदारी करके टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। मगर कप्तान यस धूल के रन आउट होने के बाद पूरी भारतीय टीम 46.5 ओवर में 232 रनों पर ही लुढ़क गई।

कुछ ऐसा रहा भारतीयों का प्रदर्शन

टीम इंडिया के लिए कप्तान यश धूल में सर्वाधिक 82 रन बनाए। जबकि निशान सिंधु ने 27 रन, कौशल तांबे ने 35 रनों का और राज बावा ने 13 रनों का योगदान दिया। वहीं,भारत के 6 खिलाड़ी दहाई का अंक भी नहीं छू सके। इसमें अंगक्रश रघुवंशी (5 रन), दिनेश बाना (7 रन), हरनूर सिंह (1 रन), विक्की ओस्तवाल (9 रन), राजवर्धन हांगर गेकर (0 रन) और रवि कुमार जीरो नाबाद पर पवेलियन लौटे।

साउथ अफ्रीका की भी नहीं अच्छी रही शुरुआत

un19 africa

मुकाबले में 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को पहला झटका 0 के स्कोर पर लगा। टीम इंडिया के लिए राजवर्धन हांगरगेकर बिना रन देकर जॉन कनिंघम को पवेलियन की राह दिखाई। पहला विकेट गिरने के बाद अफ्रीका के वैलेंटाइन किटिमे और डेवाल्ड ब्रेविस ने दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

वैलेंटाइन 33 गेंदों का सामना करके 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दक्षिण अफ्रीका की टीम को 83 रनों के स्कोर पर के मेरी के रूप में तीसरा झटका लगा। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज विक्की ओस्तवाल ने उन्हें विकेटकीपर दिनेश बांदा के हाथों कैच आउट कराया। जबकि जे मेरी 29 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

अर्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे ब्रेविस

ब्रेविस 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनको राज बाबा नहीं कप्तान यस धूल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। ब्रेविस का भारतीय कप्तान ने मिड ऑफ में शानदार कैच पकड़ा। ब्रिविस और हीर डेन के बीच 91 गेंदों पर 55 रनों की पार्टनरशिप हुई। अंदिले सिमिलाने को राज बावा क्लीन बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। यह खिलाड़ी 6 रन ही बना सका।

विक्की ओस्तवाल को मिले 5 विकेट

vicky os.

भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाजी करने वाले विक्की ओस्तवाल को इस मुकाबले में कुल 5 विकेट मिले। अफ्रीकी कप्तान जार्ज वान को राज बावा ने आउट किया। यह अफ्रीकी खिलाड़ी 61 गेंदों का सामना करके 36 रन बनाकर पैवेलियन लौटा। मैथ्यू बोस्ट का विकेट लेकर विक्की ओस्तवाल ने अफ्रीका को 9 वा झटका दिया। इसके साथ विक्की ओस्तवाल ने अपने 5 विकेट पूरे किए।

ये भी पढ़ें- आखिरी 4 महीने में विराट कोहली की किस्मत ने मारी पलट और छिन गए सभी ताज, जानिए कैसे बदली पूरी कहानी