UAE सरकार ने देश को किया संबोधित, कहा : बुधवार और शुक्रवार को रात 9 बजे अपने बालकनी से गाएं राष्ट्र गान

New Delhi: कोरोना वायरस का प्रकोप अब यूनाइटेड अरब अमीरात में भी तेजी से फैल रहा है। जितनी तेजी से कोरोना वायरस के संक्रमण फैल रहा हैं उससे कई गुना तेज UAE के लोगों के दिल और दिमाग में कोरोना वायरस को लेकर डर भी फैल रहा हैं।

हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कोरोना वायरस के 412 नए मामलों की घोषणा की थी। कोरोना वायरस का ये आंकड़ा UAE में कोरोना वायरस के आए अब तक के आए आंकड़ों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। देश में कोरोना वायरस के चलते लोगों में दिल और दिमाग में बैठे डर निकालने और पॉजिटिविटी लाने के लिए अब UAE की सरकार ने अपने सभी नागरिक और प्रवासियों को एक साथ लाने की पहल की है।

कोरोना वायरस के बढ़ते केस और महामारी की संक्रमित चैन को मद्देनजर रखते हुए देश में लोगों की हिम्मत बढ़ाने के लिए UAE के महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद ने अपने देश के सभी लोगों को बुधवार और शुक्रवार को रात 9 बजे अपने घर की बालकिनी से UAE का राष्ट्र गान गाने को कहा। जिसकी शुरुआत 15 अप्रैल बुधवार से हुई।

इस पहल को “टूगेदर वी सेंट फॉर UAE” के नाम से बुलाया जा रहा हैं। इस पहल के तहत जब देशवासी बुधवार और शुक्रवार को अपने घर की बालकनी में खड़े होकर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्र गान गाएगे तो उनमे कोरोना से लड़ने की शक्ति आएगी। साथ ही UAE की नागरिक कोरोना से लड़ने के लिए पॉजिटिवनेस से भरे रहेंगे और कोरोना वायरस को लेकर बेवजह ज्यादा नहीं सोचेंगे।

UAE सरकार द्वारा की गई ये पहल फ्रंटलाइन वर्कर्स, मेडिकल स्टाफ और उनके साथ काम करने वाले सभी लोगों के लिए नागरिकों की तरफ से एक बहुत ही बड़ा थैंक्यू भी है। देश के लोगों से ये काम करवाने का सरकार एक ही मकसद हैं कि लोग अपने अंदर धैर्य बना के कोरोना वायारस से लड़े और अपने आसपास पॉजिटिविटी फैलाए। लोगों से इस काम की एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने को भी कहा गया है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस केस की संख्या 4,933 हो गई है, और अब तक वहां 28 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौ’त भी हो गई है।