देश में बढ़ा 2 हफ्तों के लिए लॅाकडाउन, 17 मई तक घरों में रहना होगा; गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं इस कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।
खबर है कि कोरोना वायरस की वजह से देश में लगाए गये लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद अब देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। ऐसे में आम जनता को 17 मई तक घरों में रहना होगा। वहीं इस बात की जानकारी गृह मंत्रालय ने दी है।

इससे पहले लॉकडाउन 2.0 तीन मई को खत्म होने वाला था लेकिन इस लॉकडाउन के खत्म होने से पहले 1 मई को मोदी सरकार ने देश को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लॉकडाउन को आगे बढाने की घोषणा कर दी है। जिसके बाद अब 4 मई से 17 मई तक ये लॉकडाउन 3.0 जारी रहेगा। इस दौरान जारी रहने वाली गतिविधियों के लिए गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी भी जारी की है।
गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

भारत सरकार ने ये फैसला कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए लिया है। देश में अभी तक कोरोना वायरस से 1 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ 35 हज़ार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं दिन- प्रतिदिन कोरोना के मामलों की संख्या बढती हो जा रही है जिसकी वजह से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया
है।

आपको बता दें, पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर देश को संबोधित करते हुए सबसे पहले 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था। वहीं इसके बाद पीएम मोदी ने फिर से देश को संबोधित करते हुए ये ऐलान किया था कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्री की सहमति के बाद लॉकडाउन को आगे बढाया जा रहा है। जिसके बाद कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए फिर से 3 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन को 2 हफ्तों के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है।