टीम इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच अकेली जा रही अनआधिकारिक टेस्ट मुकाबलों की सीरीज मेजबान टीम ने 1-0 से अपने नाम कर ली है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने 113 रनों से जीत हासिल की। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 416 रनों का टारगेट रखा था। जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम महज 302 रनों पर लग गई। टीम इंडिया ए के लिए सीरीज में सबसे अधिक रन RCB के स्टार रजत पाटीदार ने बनाए। जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने में सौरभ कुमार और मुकेश कुमार को सफलता मिली।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए इस मैच की पहली इनिंग में धोनी की टीम सीएसके के धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक रन बनाए थे। ओपनर बल्लेबाज और कप्तान प्रियांक पंचाल और अभिमन्यु इश्वरन के 40 रनों की पार्टनरशिप हुई। मगर इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। टीम की दोनों ओपनर खिलाड़ी 60 रनों के कुल योग पर पवेलियन लौट चुके थे।
पहली पारी में भारत ने लगाए थे स्कोरबोर्ड पर 293 रन
इसके बाद ऋतुराज गायकवाड और रजत पाटीदार के बीच साझेदारी पनपी लेकिन कुछ ही देर में रजत पाटीदार 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरे छोर पर ऋतुराज गायकवाड खड़े रहे। आखिर में उनका साथ देने के लिए उपेंद्र यादव आए। ऐसे में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 293 रन बनाने में कामयाब रही थी।
पहली पारी में 99 रन तक 5 विकेट खो चुकी थी मेहमान टीम
भारत द्वारा पहली पारी में 293 रन बनाए गए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 99 रनों के कुल योग तक अपने 5 विकेट खो चुकी थी। यहां से मेहमान टीम के लिए मार्क चैम्पमैन और सीन सोलिया ने पचासे लगाकर टीम को संकट से उबारने की कोशिश की। फिर भी न्यूजीलैंड की पहली पारी 237 रनों पर ढह गई थी। टीम इंडिया के लिए सौरभ कुमार ने 4 विकेट और राहुल चाहर ने तीन विकेट लिए थे।
6 रनों से शतक पूरा करने से चूक गए थे ऋतुराज
मेहमान टीम को 237 रनों पर समेट कर टीम इंडिया ने पहली पारी में 57 रनों की बढ़त ली थी। ऐसे में दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरी टीम इंडिया के अभिमन्यु ईश्वरन 4 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए ऋतुराज गायकवाड ने 94 रनों की दमदार पारी खेली। गायकवाड़ ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान के साथ मिलकर 122 रनों की शानदार पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप के दौरान कप्तान प्रियांक पांचाल ने शानदार अर्धशतक लगाया।
पाटीदार ने लगाया नाबाद शतक
कप्तान के पवेलियन लौटते ही रजत पाटीदार बैटिंग के लिए क्रीज पर आए। पाटीदार ने 135 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि ऋतुराज गायकवाड अपना शतक पूरा करने से 6 रन पीछे रह गए। आखिर में भारत के लिए सरफराज खान ने 63 रनों की दमदार पारी खेलकर भारत के स्कोर को 359 रन किया। ऐसे में पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम ने मेहमानों को कुल 416 रनों का लक्ष्य दिया था।
टीम इंडिया ए ने 1 -0 से जीती सीरीज
गौरतलब है मुकाबले में 416 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम अपने दो विकेट 30 रनों पर खो चुकी थी। लेकिन न्यूजीलैंड के लिए जो कार्टन ने 111 रनों की शतकीय पारी खेलकर उसकी उम्मीदों को बल दिया था। लेकिन इस बल्लेबाज की कोशिशें नाकाम साबित हुई।
भारत के लिए सौरभ कुमार ने दूसरी पारी में कुल 5 विकेट हासिल किए। ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को 113 रनों से अपने नाम करने में सफल रही। साथ ही भारत ने 1-0 के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी जीत ली।