टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले खेले गए दूसरे वार्म-अप मैच में आज टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने आयी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे। इसके बाद जवाब में आयी भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 132 रन ही बना सकी और इस तरह टीम इंडिया को 36 रनों से हार झेलनी पड़ी है। गौरतलब है कि इसके पहले अन-ऑफिशियल अभ्यास मैच के दौरान जहां टीम इंडिया वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया था
दूसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीम से मिली टीम इंडिया को हार की 3 प्रमुख वजह
1.केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी
That’s that from the practice match against Western Australia.
They win by 36 runs.
KL Rahul 74 (55) pic.twitter.com/5bunUUqZiH
— BCCI (@BCCI) October 13, 2022
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने टीम को दूसरे अभ्यास मैच में 36 रनों से हरा दिया। इसका सबसे बड़ी वजह केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी रही। दरअसल टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टी20 के लिहाज से उनकी यह पारी बेहद ही धीमी रही।
केएल राहुल ने 55 गेंद का सामना करते हुए 74 रन की पारी खेली। केएल राहुल की इस धीमी बल्लेबाजी को लेकर क्रिकेट फैंस ने भी सवाल उठाए। अगर केएल राहुल बल्लेबाजी तेज करते तो शायद भारतीय टीम मिले लक्ष्य को भी पूरा कर सकती थी।
2. विराट कोहली का न खेलना
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप से पहले अब तक अभ्यास मैच में भाग नहीं लिए हैं। उन्होंने आज भी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नहीं खेला। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले वहां की पिच और परिस्थिती को समझने के लिए विराट कोहली को अभ्यास मैच में भाग लेने की दरकार है। इसके अलावा अगर आज विराट कोहली वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते तो शायद वो एक अच्छी पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते थे।
3. लड़खड़ाती नजर आयी भारतीय बल्लेबाजी
#TeamIndia will bowl first.
A look at our Playing XI for the second practice match against Western Australia. pic.twitter.com/5Wutj8rFYI
— BCCI (@BCCI) October 13, 2022
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला।
टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत एक बार फिर ओपनिंग में फेल रहे। उन्होंने सिर्फ 11 बॉल पर 9 रन बनाए। इसके अलावा दीपक हुड्डा 6 रन, हार्दिक पंड्या 17 रन और दिनेश कार्तिक 10 रन बनाकर आउट हो गए।