IND NZ Warm-UP Match: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs न्यूजीलैंड के बीच वार्म अप मैच का लाइव प्रसारण, जानिए पूरी डिटेल

IND NZ Warm-UP Match: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट में आठ टीमों के बीच क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। दूसरी तरफ जो टीमें सीधे तौर पर सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं उन टीमों के बीच वार्म अप मैच आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में खेलते हुए भारतीय टीम ने पिछले दिन यानी कि 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबले में 6 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की थी। ऐसे में अब भारतीय टीम का दूसरा वार्मअप मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होना है।

इस मुकाबले से जुड़ी सारी जानकारियां इस आर्टिकल के जरिए आपसे साझा करते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा? मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर की जाएगी और किस चैनल पर इस मुकाबले को दिखाया जाएगा।

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ढाया था कहर

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वार्मअप मुकाबले में आखिरी ओवर में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट निकाले थे।

ऐसे में जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर होगी तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में भी मोहम्मद शमी का सटीक ढंग से इस्तेमाल करना चाहेंगे। हालांकि, मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 ओवर ही गेंदबाजी करने का मौका मिला था।

आपको बताते चलें कि शमी खिलाफ के अलावा ऑस्ट्रेलिया के केएल राहुल (KL Rahul) और सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। कार्तिक और विराट कोहली ने भी बल्ले से योगदान दिया था। लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh pant) को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान देखना दिलचस्प होगा कि ऋषभ पंत को बल्लेबाजी का मौका मिलता है या नहीं।

आइए जानते हैं भारत और न्यूजीलैंड (IND NZ Warm-UP Match) के बीच खेले जाने वाले वाॅर्म अफ मुकाबले से संबंधित कुछ रोचक जानकारियां

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वार्म अप मैच कब खेला जाएगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वार्मअप मुकाबला 19 अक्टूबर 2022 को खेला जाएगा।

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वार्मअप मुकाबले का आयोजन कहां पर किया जाएगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वार्मअप मुकाबले का आयोजन गाबा (ब्रिसबेन) में किया जाएगा।

मुकाबले की टाइमिंग क्या रहेगी ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय समय अनुसार 1:00 बजे टॉस किया जाएगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले के लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर देखने को मिलेगी ?

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के सभी मुकाबलों का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस मैच का भी प्रसारण इसी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा। जबकि मुकाबले के लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर होगी।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए दोनों टीमों (IND NZ Warm-UP Match) की स्क्वायड इस प्रकार है :-

भारत :- रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड :- केन विलियम्सन (कप्तान), टिम साउथी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशाम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गुप्टिल, लचलन फेर्गुसन, डिवॉन कॉनवे, मार्क चैपमेन, माइकल ब्रेसवेल और ट्रेंट बोल्ट, फिन एलेन।