SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को खलेगी इन दो स्टार खिलाड़ियों की कमी, बदल सकते हैं मैच का रूख

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैच मैच की सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है। इस दौरे से पहले भारतीय टीम को कुछ अहम झटके लगे थे।

टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी चोट के चलते दौरे से बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम आज तक साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। ऐसे में टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के कंधों पर भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज जिताने की अहम जिम्मेदारी होगी।

इन दो खिलाड़ियों की भारत को खलेगी कमी

बीसीसीआई ने टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव करते हुए रहाणे की जगह पर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टीम का उप कप्तान बनाया था। मगर मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। रोहित शर्मा बिग हीटर के अलावा दुनिया भर में बड़े खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं जो कुछ ही देर में मैच की सूरत बदल सकते हैं।

इन्होंने टीम इंडिया के लिए कई दमदार पारियां खेली हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टेस्ट कप्तान विराट कोहली के सामने प्लेइंग इन 11 चुनना आसान नहीं होगा। रोहित मौजूदा दौर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे।

साल 2021 रोहित शर्मा के लिए गया है शानदार

रोहित शर्मा

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साल 2021 में 21 पारियों में 47. 68 की एवरेज से 906 रन बनाए हैं।रोहित शर्मा अगर भारत के लिए टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेते तो अभी पहले टेस्ट के दौरान 1 साल में हजार रन पूरा कर सकते थे। रोहित शर्मा हजार रन पूरा करने से महज 94 रन कि दूर थे मगर चोट के चलते दौरे से बाहर हो जाने के कारण अब ऐसा हो पाना संभव नहीं है।

रोहित शर्मा ने सितंबर में इंग्लैंड के विरुद्ध आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलते हुए 127 रनों की बेमिसाल पारी खेली थी। की शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलता दिखाई देगा यह जादुई ऑलराउंडर

jadeza kanpur ..2टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं। रविंद्र जडेजा को यह चोट न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान लगी थी। जिसके कारण वह इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी नहीं उतर सके थे।

रविंद्र जडेजा ने कानपुर टेस्ट में शानदार फिफ्टी बिजली थी। भारत का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी के अलावा बेहतरीन बल्लेबाजी की लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा अपनी फील्डिंग के दम पर भारत को कई मुकाबले जितवाए हैं।

दूसरी तरफ भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली का मानना है कि रविंद्र जडेजा के टीम के ना होने से टीम पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था,”जडेजा निश्चित रूप से हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. वह खेल के तीनों विभागों में अच्छा योगदान देते है, जो विशेष रूप से विदेशी परिस्थितियों में अमूल्य है।”

यह बड़े खिलाड़ी वापसी करने में रहे कामयाब

35

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बीसीसीआई ने बीते दिनों टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। भारतीय टेस्ट टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत वापसी करने में कामयाब हुए हैं।

इन तीनों खिलाड़ियों को घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी तरह से आराम दिया गया था। इन खिलाड़ियों की वापसी के साथ भारतीय टीम का पलड़ा मजबूत हुआ है। साउथ अफ्रीका की पिचों पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। ऐसे में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है:

टीम: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और प्रियांक पांचाल।

स्टैंडबाय: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला।