IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।
हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने आयी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 35.4 ओवर का सामना करते हुए महज 188 रनों पर सिमट गई। हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया की शुरूआत कुछ खास देखने को नहीं मिली और खबर लिखे जाने तक 50 रन के भीतर 4 विकेट गिर गए।
भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई
भारत की तरफ से ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन महज 3 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शुभमन गिल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 20 रन बनाकर आउट हुए। वहीं भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वो 4 रन बनाकर आउट हुए।
क्रिकेट फैंस को जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा निराशाजनक रही। वो सूर्यकुमार यादव रहे। सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए। फिलहाल खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया को जीत के लिए 139 रनों की दरकार है।
मिचेल मार्श ने बनाए 81 रन
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाए।मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 गेंद का सामना करते हुए 81 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 5 छक्के निकले।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 रन, मार्नस लाबुशेन ने 15 रन और जोश इंग्लिश ने 26 रन बनाए।
शमी-सिराज ने झटके 3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने लिए। इन दोनों को 3-3 विकेट मिले।
वहीं रविंद्र जडेजा के नाम 2-2 विकेट रहे। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव के भी खाते में एक विकेट आया।
ये रही भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें- 10 साल से टीम इंडिया से दूर, जहीर खान की तरह गेंद से बरपाता कहर, फिर भी नहीं मिल रहा मौका