भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही।
50 रन के भीतर आधी टीम आउट
टीम इंडिया की आधी टीम 50 रन के भीतर ही आउट हो गई। न ही कोई ओपनर बल्लेबाज और न ही मध्यक्रम बल्लेबाज भारतीय टीम की तरफ से कमाल दिखा सका। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा बतौर ओपनर 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल कुछ अच्छे शाॅट्स खेले, लेकिन वो भी 9 रन बनाकर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वो बिना खाता खोले आउट हुए। वहीं हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर आउट हुए।फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली 23 रन और रविंद्र जडेजा 4 रन बनाकर डटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें- PSL 2023: आखिरी ओवर में चाहिए थे 13 रन, मुल्तान को हरा ऐसे बनी लाहौर कलंदर्स चैंपियन, पढ़िए आखिरी 6 गेंद का रोमांच
मिचेल स्टार्क ने झटके 4 विकेट
मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ घातक गेंदबाजी की और उनके खाते में अब तक चार विकेट हो गए। जहां शुभमन गिल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को मिचेल स्टार्क ने आउट किए तो उन्होंने केएल राहुल को भी पगबधा आउट किया।
दोनों टीमों में हुए दो बड़े बदलाव
ऑस्ट्रेलिया टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं। ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंग्लिस को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह एलेक्स कैरी और नाथन एलिस को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। जहां ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है तो रोहित और अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है।
ये रही टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद मोहम्मद शमी ने खोला राज, बताया किस प्लान के तहत ऑस्ट्रेलियाई टीम पर ढाया कहर