भारत- ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने कंगारुओं को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।
सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला आज, रविवार यानी कि 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत से पहले यहां पर जानिए की मुकाबला कब कहां और कैसे देखने को मिलेगा।
भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कब खेला जाएगा?
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला रविवार यानी कि 19 मार्च को खेला जाएगा।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मुकाबले का आयोजन कहां पर होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मुकाबले का आयोजन विशाखापट्टनम में किया जाएगा।
भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की टाइमिंग क्या रहेगी?
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की मैच दूसरे वनडे मुकाबले की शुरुआत 1:30 बजे होगी। जबकि मुकाबले का टॉस 1:00 बजे हो जाएगा।
ये भी पढ़ें :ऋषभ पंत-केएल राहुल नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों पर गिरी गाज, टीम इंडिया में अब वापस आना मुश्किल
जानिए किन प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा दूसरा वनडे मुकाबला?
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले का सजीव प्रसारण (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus hotstar) पर की जाएगी।
टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, वाशिंगटन सुंदर और सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलिया
स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम जम्पा।
ये भी पढ़ें :बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के आधा दर्जन प्लेयर हो चुके चोटिल, अब एक और बड़ा खिलाड़ी टीम से बाहर