भारत-ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए जाने के बीच दोनों देशों के बीच मौजूदा समय में तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है।
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने कंगारू टीम को 5 विकेट से हराकर सीरीज की शानदार शुरुआत की है। सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम में रविवार को खेला जाएगा।
दूसरे वनडे पर मंडरा रहा है बारिश का साया
आपको बताते चलें कि विशाखापट्टनम वनडे मुकाबले में बारिश होने की संभावना जताई जा रही। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि देश के कई हिस्सों में मौसम अचानक से परिवर्तित हुआ है।
ठंड धीरे-धीरे समाप्त होने के बाद गर्मी की शुरुआत होनी थी लेकिन मध्य प्रदेश, दिल्ली के अतिरिक्त भारत के आंध्र प्रदेश सहित अनेक राज्यों के कुछ शहरों में बारिश हुई है।
मुकाबले में बारिश डाल सकती है खलल
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 मार्च यानी कि रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
एक्यूवेदर के अनुसार रविवार को विशाखापट्टनम में बारिश होने का अनुमान 80 फ़ीसदी है। इतना ही नहीं मुकाबले के पूरे दिन बादल छाए रहेंगे।
सुबह के वक्त हो सकती है बारिश
विशाखापट्टनम में रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में सुबह के समय बारिश हो सकती है जिसके कारण टॉस में भी देरी हो सकती है। पूरे दिन विशाखापट्टनम में बादल छाए रहने की आशंका जताई जा रही है। दूसरी तरफ शाम के समय 4:00 से लेकर 6:00 बजे के बीच मूसलाधार बारिश की संभावना भी है।
दूसरी तरफ दिन के शाम के 5:00 बजे के आसपास बारिश की संभावना 50 फ़ीसदी से अधिक हो सकती है। अगर मुकाबले में बारिश का व्यवधान देखने को मिलता है तो मुकाबला कम ओवर का खेला जा सकता है।
ऐसा रह सकता है रविवार का मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार विशाखापट्टनम का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
मुकाबले के दौरान बादल छाए रहने की आशंका 79 फीसदी है। जबकि मुकाबले के दौरान 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टीमों की स्क्वायड इस प्रकार है:
टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, वाशिंगटन सुंदर और सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलिया
स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम जम्पा।
ये भी पढ़ें :IND VS AUS : कप्तान बनते ही हार्दिक पांड्या का बदला तेवर, लाइव मैच में इस बात पर अंपायर पर निकाला गुस्सा