IND vs AUS 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, 263 रन ऑलआउट ऑस्‍ट्रेलियाई पारी, मोहम्मद शमी चमके

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच आज, 17 फरवरी से खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 78.4 ओवर में 263 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया ने पहले दिन के खेल समाप्त होने तक 9 ओवर में 21 रन बनाए।

क्रीज पर डटे रोहित-राहुल

टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद है, जहां कप्तान रोहित 13 रन बनाए हैं तो वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल 4 रन बना डटे हुए हैं।

263 रन सिमटी ऑस्ट्रेलिया

इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए, जिन्होंने 81 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान ख्वाजा के बल्ले से 12 चौके और 1 छक्के निकले। इसके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 72 रन की अहम पारी खेली। पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अपने बल्लेबाजी के दौरान 9 चौके जड़े।

वहीं पैट कमिंस 33 रन, डेविड वाॅर्नर 15 रन, और मार्नस लाबुशे ने 18 रन बनाए।

ये भी पढ़ें-18 महीने से टीम इंडिया से दूर, रणजी ट्रॉफी में गेंद से बरपा रहा कहर, फिर भी चयनकर्ता कर रहे नजरअंदाज

भारतीय गेंदबाजों का रहा शानदार प्रदर्शन

बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं आर अश्विन 3 विकेट और रवींद्र जडेजा ने भी 3 विकेट झटके।

गौरतलब है कि दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। वहीं टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। श्रेयस अय्यर को जहां प्लेइंग 11 में मौका मिला तो वहीं सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से दिया इस्तीफा, स्टिंग ऑपरेशन के बाद बढ़ा था विवाद