IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन ही मेजबान टीम ने मेहमानों को 6 विकेट से धूल चटाकर सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त हासिल कर ली है।
मुकाबला जीतने के लिए मिले 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा 31 और चेतेश्वर पुजारा नाबाद 31 रन की पारियों की बदौलत 26.4 ओवर में जीत दर्ज की। भारत के लिए दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कुल 7 विकेट चटकाए। जबकि 3 विकेट आर अश्विन को मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसी रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी
दूसरी पारी में मिली 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान रोहित शर्मा ने 31 रनों की पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा ने 74 गेंदों पर चार चौके लगाकर 31 रनों की नाबाद पारी खेली।
रोहित के साथी ओपनर खिलाड़ी के एल राहुल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के नौ बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का अंक
मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करती हुई सिर्फ 113 रन ही बनाए हैं। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 9 बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छुपाए, जबकि तीन बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 43 रन ट्रेविस हेड ने बनाए। जबकि लाबुशेन ने 35 रनों की सधी हुई पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने 9 रन बनाए।
रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी
मुकाबले की पहली पारी में 3 विकेट चटकाने वाले रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम के कुल 7 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 12.1 ओवर गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर 7 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 1 मेडन ओवर भी फेंका। जडेजा ने मुकाबले में कुल 10 विकेट अपने नाम किए हैं।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 263 रन
दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन अपने सभी विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 263 रन लगाए थे। मुकाबले में आस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (Usman khwaja) ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए थे। जबकि हैंडस्कॉन्ब (Peter HandsComb) 72 रन बनाकर नाबाद रहे।
कप्तान पैटकमिंस ने 33 रनों का योगदान दिया था। दूसरी तरफ भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 4 विकेट मोहम्मद शमी के खाते में गए। जबकि तीन-तीन विकेट आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने झटके थे।
पहली पारी में भारत की ऐसी रही थी बल्लेबाजी
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 263 रनों के जवाब में भारतीय टीम कुल 262 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। अक्षर पटेल ने भारत के लिए 115 गेंदों पर 74 रनों की पारी के दौरान 9 चौके और तीन छक्के लगाए थे।
आर अश्विन ने 37 रन बनाए थे जबकि रोहित शर्मा ने 32 रनों का योगदान दिया था। विराट कोहली ने 84 गेंदों पर 44 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी के दौरान विराट कोहली के बल्ले से चार चौके भी निकले थे।
ये भी पढ़ें : IND vs AUS: शतक से चूके अक्षर पटेल, टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 400 रन, ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त