IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को मिली 10 विकेट से शर्मनाक हार, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने टीम इंडिया को हरा दिया है।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया महज 180 रनों पर ढेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए थे। दूसरी पारी में टीम इंडिया 175 रन बना सकी थी। मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए मेजबान टीम को महज़ 19 रनों का लक्ष्य मिला था।

पहली पारी में 180 रन पर ढेर हो गई थी टीम इंडिया

एडिलेड टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम 180 रनों पर ढेर हो गई थी। पहली पारी में भारत के लिए नीतीश रेड्डी ने सर्वाधिक 42 रन बनाए थे। केएल राहुल ने 37 रनों का योगदान दिया था।

जबकि शुभमन गिल के बल्ले से 31 रन निकले थे। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने छह विकेट हासिल किए थे। जबकि दो दो विकेट कमिंग्स और बोलैंड को मिले थे।

पहली पारी में 337 रन बनाए थे मेजबान टीम ने

मुकाबले में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 337 रन बनाने में सफल रही थी। टीम के लिए ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 140 रन की शानदार पारीखेली थी। लाबुशने ने 126 गेंद का सामना करते हुए 64 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। टीम इंडिया की तरफ से पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट और 4 विकेट जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किए थे। अश्विन और नीतीश रेड्डी के खाते में एक-एक विकेट गया था।

गौरतलब है की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 295 रनों के अंतर से अपने नाम किया था। जबकि दूसरा टेस्ट मुकाबला पिंक बॉल से डे नाइट टेस्ट मैच के रूप में खेला जा रहा है।

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन ने बल्ले से मचाया तूफान, LSG के धुरंधर ने की छक्कों की बरसात, हार्दिक पांड्या की टीम को मिली करारी हार