IND vs AUS: कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण, जानिए यहां

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच मौजूदा समय में चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है। जबकि दूसरे मुकाबले की शुरुआत 17 फरवरी से दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में होनी है।

पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से मात दी थी। इस तरह भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला शुरू होने से पहले इस आर्टिकल के जरिए हम आपको मुकाबले से संबंधित सारी जानकारियां देने का प्रयास करेंगे…

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत किस दिन हो रही है?

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत 17 फरवरी को होगी।

मुकाबले की टाइमिंग क्या रहेगी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत सुबह 9:30 बजे होगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले का प्रसारण कौन से चैनल पर किया जाएगा?

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star sports network) के टीवी चैनल पर देखा जा सकेगा।

मोबाइल यूजर्स कैसे देख सकते हैं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर का ऑस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल के दर्शकों को डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus hotstar) पर लाइव देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये दिग्गज बल्लेबाज

टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भरत, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, जयदेव उनादकट, सूर्य कुमार यादव और उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलेंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: शानदार जीत के बावजूद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, दूसरे टेस्ट मुकाबले से अचानक बाहर हुआ ये स्टार प्लेयर