भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। हो रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन आज टीम इंडिया की बल्लेबाजी संकट में नजर आ रही है। अपनी पहली पारी में टीम इंडिया ने फिलहाल लंच तक 4 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चारों विकेट नाथन लायन ने हासिल किए।
लंच तक टीम इंडिया ने खोए 4 विकेट
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए। इसके बाद जवाब में आयी टीम इंडिया की शुरूआत शानदार रही, लेकिन जब टीम इंडिया का स्कोर 46 रन पहुंचा तो केएल राहुल 17 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा 32 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने 2 चौके जड़े।
बिना खाता खोले चलते बने चेतेश्वर पुजारा
टीम इंडिया की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे अधिक निराश किया। वो चेतेश्वर पुजारा रहे। पुजारा को नाथन लायन ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच में जगह बनाने वाले श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भी नाथन लायन ने आउट किया।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से दिया इस्तीफा, स्टिंग ऑपरेशन के बाद बढ़ा था विवाद
फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली से साथ रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद है। लंच तक जहां विराट कोहली 14 रन बनाए तो वहीं दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
डेविड वाॅर्नर हुए बाहर
वहीं इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आयी है। बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में डेविड वॉर्नर के सिर में चोट लग गई है। जिसके कारण उन्हें बाहर किया गया है।
बताते चलें कि मोहम्मद सिराज की बाउंसर गेंद डेविड वाॅर्नर को लग गई, जिसके कारण वो चोटिल हो गए।चोट के चलते वह पहले दिन फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आए।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन।
ये भी पढ़ें- आईपीएल 2023 का जारी हुआ शेड्यूल, धोनी और हार्दिक के टीम के बीच पहला मुकाबला, जानिए कब होगा फाइनल