IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन मैच की ओडीआई सीरीज में 2-1 से मात दी। आज ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के आखिरी वनडे में भारत को 21 रन से हराया।
आज हुए IND vs AUS मैच में बने कुल 18 एतिहासिक रिकॉर्ड्स
1. स्टीव स्मिथ एक वनडे पारी में डक पर आउट होने वाले ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए, जहां टीम के अन्य सभी खिलाड़ी दहाई अंक में पहुंचे।
2. रोहित शर्मा ने ओडीआई में अपने 900 चौके पूरे कर लिए है।
3. मोहम्मद सिराज ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए।
4. मोहम्मद सिराज ने आज अपना 50 वा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला।
5. मिचल मार्श ने आज ओडीआई में 2000 रन पूरे किए।
6. मिचल मार्श ने आज अपना 150 वा अंतराष्ट्रीय मैच खेला।
7. डेविड वार्नर ने आज ओडीआई में भारत के खिलाफ अपना 1000 रन पूरे किए।
8. स्टीवन स्मिथ को वनडे में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज
आदिल रशीद – 6.
हार्दिक पांड्या – 5*
9. यह ऑस्ट्रेलिया का सर्वाधिक एकदिवसीय स्कोर है जहां किसी भी बल्लेबाज ने 50 रन नहीं बनाए हैं।
269 ऑल आउट – मिच मार्श ने सर्वाधिक 47 रन बनाए।
पिछला सर्वोच्च स्कोर 2003 में श्रीलंका के खिलाफ 264 था, जहां माइकल बेवन ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए थे।
10. एकदिवसीय रन-चेज में सर्वाधिक 50+ स्कोर:
69 – सचिन तेंदुलकर
62 – विराट कोहली
50 – जैक्स कैलिस
46 – क्रिस गेल
46 – रोहित शर्मा
ये भी पढ़ें-IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से दी मात, वनडे सीरीज के साथ नंबर-1 रैंकिंग भी गंवाई
11. सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में तीनों बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं।
12. 2018 के बाद से 11-40 ओवर में सर्वाधिक वनडे विकेट:
95 – कुलदीप यादव
77 – आदिल रशीद
72 – संदीप लमिछाने
67 – एडम टाम्पा
65 – युजवेंद्र चहल
13. एकदिवसीय मैचों में किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कुलदीप यादव द्वारा सर्वाधिक विकेट:
27* – ऑस्ट्रेलिया
26 – वेस्ट इंडीज
24 – दक्षिण अफ्रीका
14. स्टीव स्मिथ ने फरवरी 2017 के बाद से वनडे में अपना पहला डक दर्ज किया।
15. भारतीय बल्लेबाज़ लगातार 3 एकदिवसीय पारियों में शून्य पर आउट:
1994 में सचिन तेंदुलकर
सूर्यकुमार यादव 2023 में
16. घर में हुए द्विपक्षीय श्रृंखला में कप्तान के रूप में रोहित शर्मा:
सीरीज – 15
जीत – 14
हार – 1
17. आज वो घर पर पहली सीरीज हारे।
भारत ने पिछले 49 में से केवल 3 घरेलू श्रृंखला खोई है – सभी 3 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी।
18. भारत का घरेलू सीरीज में लगातार 26 बार अजेय रहने का क्रम आज समाप्त हो गया।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित शर्मा के इस एक गलती से जीता हुआ मैच हारी भारतीय टीम, आखिरी ODI में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से दी मात