IND vs AUS : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच मध्य प्रदेश स्थित इंदौर में चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इंदौर टेस्ट के मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का जलवा देखने को मिला। मेहमानों ने भारतीय टीम को 109 रनों पर समेट कर अपने 4 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 156 लगा लिए हैं।
मुकाबले में अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से आगे दिखाई दे रही है अगर भारतीय टीम को इस मुकाबले में पकड़ बनानी है तो उसे खेल के दूसरे दिन यानी कि 2 मार्च को ऑस्ट्रेलियाई टीम को जल्द समेटना होगा। अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को जल्दी आउट नहीं करती है तो उसके सामने इस मुकाबले में मुश्किलें खड़ी होंगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक भारत पर 47 रनों की बढ़त ले चुकी है।
कप्तान रोहित के सामने होगी बड़ी मुसीबत
मान लीजिए कि भारतीय टीम के गेंदबाज पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जल्दी समेटने में कामयाब नहीं होते हैं तो ऐसे में मुकाबला भारतीय टीम के हाथों से फिसल सकता है और ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़ी बढ़त लेकर भारतीय टीम पर दबाव बनाने का प्रयास करेगी। इन परिस्थितियों में भारत के कप्तान रोहित शर्मा का वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने के सपने को धक्का लग सकता है।
ये भी पढ़ें :IND vs AUS: रोहित शर्मा की एक छोटी गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, महज 109 रनों पर सिमट गई पूरी टीम
पहले दिन भारतीय टीम 109 रनों पर हो गई थी
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया पहले दिन सिर्फ 32 ओवर 4 गेंदें खेलकर 109 रनों पर ढेर हो गई थी। भारत के लिए सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 22 रन बनाए थे। गिल ने 21 रनों का योगदान दिया। श्रीकर भारत ने 17 रन बनाए और कप्तान रोहित ने 12 रन बनाए थे।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत के खिलाफ इस मुकाबले में सबसे ज्यादा पांच विकेट मैथ्यू कुहुमैन को मिले। जबकि नाथन लियोन के हिस्से में 3 विकेट आए और 1 विकेट मरफी को भी मिला है।
दूसरी तरफ पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 156 रन जोड़कर 4 विकेट गवाएं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दिन सबसे ज्यादा 60 रन उस्मान ख्वाजा के बल्ले से निकले। जबकि भारत के लिए पहले दिन चारों विकेट रवींद्र जडेजा ने अपने नाम किए थे।
ये भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, रोहित शर्मा के साथ पुजारा-राहुल फेल, अय्यर भी आउट