IND vs AUS : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में भारतीय टीम का बुरा हाल नजर आया है। मुकाबले के पहले दिन लंच के पहले तक भारतीय टीम ने 84 रनों पर 7 विकेट खो दिए।
इससे पहले 50 रनों के अंदर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली मेजबान टीम की कलई खुल गई और उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।
स्पिनरों ने भारतीय टीम को दिखाया आईना
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को विपक्षी टीम के स्पिनर खिलाड़ियों ने खूब झटके दिए। युवा स्पिनर टाड ने 5 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
जबकि मैथ्यू कुहुमैन और नाथन लियोन ने मिलकर भारतीय टीम को दिन में तारे दिखाएं दोनों खिलाड़ियों ने कुल तीन-तीन विकेट झटके।
ये भी पढ़ें :ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय क्रिकेटर
भारतीय टीम के दिग्गज रहे फ्लॉप
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा ने 23 गेंदों पर 12 रन बनाए। शुभ मान गिल ने 18 गेंदों पर 21 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा 4 गेंदों पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विराट कोहली ने 52 गेंदों पर 22 रन बनाए।
पिछले दो मुकाबलों की हीरो रहे रवींद्र जडेजा आज केवल पहली पारी में 4 रन बनाकर लौट गए। श्रेयस अय्यर शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। श्रीकर भारत ने 17 रन बनाए। अक्षर पटेल 6 रन बनाकर जबकि आर अश्विन 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
गौरतलब है कि भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में पहली बार पहले बल्लेबाजी कर रही है और इस दौरान उसकी पोल खुल गई। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट 27 रन के कुल योग पर रोहित शर्मा के तौर पर खोया था। जबकि भारत को दूसरा झटका आठवें और की दूसरी गेंद पर शुभ्मन गिल के तौर पर लगा।
गिल 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत के लिए पिछले दोनों मुकाबलों में कमाल का प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा इस मुकाबले में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 9 गेंदों पर केवल 4 रन बनाए। उन्हें नाथन लियोन ने पवेलियन की राह दिखाई।
ये भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन बना कप्तान