IND vs AUS 3rd Test : दूसरे दिन का खेल खत्म, नाथन लियोन ने चटकाए 8 विकेट, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिले 76 रन

IND vs AUS 3rd Test : बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मुकाबले हारकर बैकफुट पर नजर आ रही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम को तीसरे टेस्ट मुकाबले में संजीवनी मिली है। तीसरे टेस्ट मुकाबले को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने मेजबान टीम ने महज 76 रनों का लक्ष्य रखा है।

मुकाबले में टॉस जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम की पहली पारी 109 रनों पर सिमट गई थी जबकि दूसरी पारी में वह केवल 163 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 197 रन बनाए थे ऐसे में उसे जीत के लिए अब सिर्फ 76 रनों की दरकार है।

पुजारा बने दीवार लेकिन ढह गया भारतीय किला

तीसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में भारत का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। केवल चेतेश्वर पुजारा ही एक ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 142 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर 59 रनों की जुझारू पारी खेली।

इन्हें दूसरे छोर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। श्रेयस अय्यर ने जरूर 27 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाकर 26 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। लेकिन वह भी बहुत जल्दी मिचेल स्टार्क का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, नाथन लियोन ने किया कमाल तो आर अश्विन ने रचा इतिहास

दूसरे दिन इन गेंदबाजों का देखने को मिला जलवा

पहले अपने पहले दिन के खेल 156 पर 4 विकेट से आगे खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय गेंदबाजों ने सुबह जल्दी समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कुल मिलाकर 197 रन बनाए। अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही।

मेहमान टीम के नाथन लियोन ने भारतीय टीम के कुल आठ विकेट उखाड़े। ऐसे में टीम इंडिया दूसरी पारी में केवल 163 रन ही बना पाई। दूसरे दिन भारत के लिए 3 विकेट अश्विन को मिले जबकि 3 विकेट उमेश यादव के खाते में गए थे।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य रखा है। ‌ दूसरे दिन भारतीय टीम के आउट होने के साथ दिन के खेल का अंत हुआ। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत द्वारा मिली 76 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए तीसरे दिन मैदान पर उतरेगी।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: अगर इंदौर टेस्ट में दूसरे दिन टीम इंडिया से हुए ये चूक तो हाथ से फिसल सकता है मुकाबला