अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन बने कुल 10 रिकाॅर्ड, रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास तो कैमरून ग्रीन ने किया कमाल

अहमदाबाद टेस्ट के आज दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए है। इसके पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन के शानदार शतक के मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए। ऐसे में अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 444 रन पीछे चल रहे हैं।

अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन दिन बने कुल 10 एतिहासिक रिकॉर्ड

1. 173 टेस्ट पारियों के बाद सर्वाधिक 3 या उससे ज्यादा विकेट हॉल

121 – मुरलीधरन
89 – रविचंद्रन अश्विन*
88 – अनिल कुंबले
85 – डेल स्टेन

आज रविचंद्रन अश्विन ने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया।

2. भारत में 150 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट ओपनर

1956 – जिम बर्क
1979 – ग्राहम यलोप
2001 – मैथ्यू हेडन
2023 – उस्मान ख्वाजा*

3. रविचंद्रन अश्विन (113) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले (111) को पीछे छोड़ दिया है अब वह ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन के बराबर (113) है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, रोहित-गिल का तूफानी जवाब, ऑस्ट्रेलिया से 444 रन पीछे टीम इंडिया

4. कैमरून ग्रीन ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक ठोका।

5. भारत में एक पारी में एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सामना की गई अधिकांश गेंदें

422 – उस्मान ख्वाजा अहमदाबाद में, 2023
392 – ईडन गार्डन्स में ग्राहम यलोप, 1979
361 -स्टीवन स्मिथ रांची में, 2017

6. भारत में पिछले 10 वर्षों में विपक्षी टीम घरेलू टेस्ट में दूसरी बार 200 प्लस साझेदारी (पहली चेपॉक 2021 में) कर पाई है।

7. उस्मान ख्वाजा (180) के नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में अब हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर हैं।

8. ये रविचंद्रन अश्विन का 32 वा पांच विकेट हॉल था।

9. कैमरन ग्रीन और उस्मान ख्वाजा ने पांचवें विकेट के लिए 208 रनों की शानदार साझेदारी की, जो 1979 के बाद से भारत में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी टेस्ट साझेदारी है।

10. अक्षर पटेल अपना 50वा टेस्ट विकेट लेने से अब केवल एक विकेट दूर हैं।

ये भी पढ़ें- नीता अंबानी की टीम ने जिस धुरंधर को 17.5 करोड़ में खरीदा, अब उसने भारत के खिलाफ ठोका करियर का पहला शतक