IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की हैं। ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक चार विकेट खो कर 255 रन बना लिए है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए भारत के लिए ये टेस्ट बेहद अहम है।
रविचंद्रन अश्विन ने भारत को दिलाई पहली सफलता, स्टीव स्मिथ और उस्मान एक बीच अहम साझेदारी
आज के दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्टीव स्मिथ ने कल ही प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसे एक अच्छा बैटिंग पिच होने की बात कही थी। पहले बल्लेबाजी करने आई टीम को ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने एक अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टाॅस, टीम इंडिया से इस स्टार प्लेयर की छुट्टी, जानें प्लेइंग 11
जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने भारत की तरफ से विकेट लेने की शुरुआत की। जिसके बाद मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबूशेन को मात्र 3 रन पर आउट कर दिया। लग रहा था भारत यहां कमबैक कर लेगी। पर स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा के बीच एक अच्छी साझेदारी ने भारतीय टीम को फिर बैकफुट में डाल दिया। जिसके बाद जडेजा ने स्टीव स्मिथ को 38 रन पर बोल्ड कर दिया।
उस्मान ख्वाजा ने लगाया शतक, मोहम्मद शमी ने लिए दो विकेट
पर दूसरी तरफ उस्मान ख्वाजा खेलते रहे और उन्होंने अपना शतक पूरा किया। हैंडकॉम ने भी उनका कुछ देर तक अच्छा साथ दिया। जिसके बाद वह भी मोहम्मद शमी के शानदार गेंद में बोल्ड हो गए। फिलहाल उस्मान ख्वाजा (104*) और कैमरून ग्रीन 49* रन बना कर क्रीज पर मौजूद है।
भारत को अब किसी भी तरह ऑस्ट्रेलिया को 350 के अंदर ऑल आउट करने का सोचना होगा। टीम तभी यहां से मैच बना पाएगी। अगर ऑस्ट्रेलिया 400 प्लस स्कोर कर लेती है तो भारत को वापसी करना काफी मुश्किल हो जायेगा।
ये भी पढ़ें- हरलीन- सोफिया के तूफानी पारी में उड़ी स्मृति मंधाना की टीम, गुजरात ने 11 रनों से दी करारी मात