IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार शुरुआत की। जहां कैमरून ग्रीन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं उस्मान ख्वाजा ने भी तेज गति से रन बनाए। लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 347/4 हैं।
एक भी विकेट लेने में नाकामयाब रहे भारतीय गेंदबाज
आज कोई भी गेंदबाज ऑस्ट्रेलियन लाइन अप के सामने प्रभावी नज़र नहीं आया। चाहे उमेश यादव हो या रविंद्र जडेजा या फिर रविचंद्रन अश्विन इन दोनों बल्लेबाजों ने सबको खूब रन मारे।
कैमरून ग्रीन के लिए 70 से 80 का स्कोर बेहद अनलकी माना जाता है क्योंकि वह इस स्कोर में काफी बार आउट हुए है। पर आज उन्होंने खुद पर इसको हावी नहीं होने दिया। रोहित ने लंच के पहले के कुछ ओवर्स मोहम्मद शमी को भी दिए वह कल दो विकेट ले चुके थे पर वह भी इन दोनों बल्लेबाज को आउट करने में नाकामयाब रहे।
ये भी पढ़ें- कप्तान जोस बटलर की एक छोटी गलती से फिसला इंग्लैंड के हाथों मैच, बांग्लादेश से गंवाया जीता हुआ मुकाबला
उस्मान ख्वाजा ने बनाए 150* रन, अब भी क्रीज पर मौजूद
उस्मान ख्वाजा ने आज 150 रन भी पूरे किए वह फिलहाल 150* खेल रहे हैं। वहीं कैमरन फिलहाल 95* रन बना कर क्रीज पर है। इन दोनों आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आज 29 ओवर में 93 रन बनाए।
सभी भारतीय गेंदबाजों को खूब रन पीटे है। जहां शमी ने 22 ओवर में 2 विकेट लेकर 84 रन दिए है। वहीं अश्विन ने 31 ओवर में एक विकेट लेकर 71 रन दिए है। उमेश यादव ने 21 ओवर में 95 रन दिए। रविंद्र जडेजा ने 24 ओवर में 1 विकेट लेकर 61 रन दिए है। वहीं अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में फिलहाल 24 रन दिए है। हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है।
ये रही भारतीय टीम की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविंद्र जाडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।
ये रही ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।
ये भी पढ़ें- यूपी वारियर्स के धुरंधर ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, अंत तक डटी रही, फिर भी नहीं दिला सकी टीम को जीत, शतक से भी चूकी