IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 10 महीने बाद इस दिग्गज की वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने के लिए आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए eam India के चयनकर्ताओं ने स्क्वायड का ऐलान किया है। जिसमें तकरीबन 10 महीने बाद भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वापसी करने में कामयाब रहे हैं।

आपको बताते चलें कि हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप 2022 में खराब प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भी हुआ है। लगभग दोनों टीमें समान है। जो टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज खेलेगी लगभग यही टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वर्ल्ड कप खेलने भी जाएगी।

बुमराह और हर्षल का शानदार कमबैक

Jasprit Bumrah

चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet bumrah) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के टी-20 मुकाबलों के लिए टीम में वापसी हुई है।

आपको बताते चलें कि एशिया कप की शुरुआत से पहले eam India के सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पीठ में खिंचाव की शिकायत की जिसके चलते उन्हें एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया था और अब जब आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत होने में अधिक दिन नहीं बचे हैं तो ऐसे में चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप से पहले खेली जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ T20 सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह दी है। दूसरी तरफ युवा गेंदबाज हर्षल पटेल को भी फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम में चुना गया है।

लगभग 10 महीने बाद टीम में वापस लौटने में कामयाब रहे मोहम्मद शमी

shami21

एशिया कप 2022 में eam India के खराब प्रदर्शन के बाद लगातार मोहम्मद शमी को टी-20 टीम में शामिल करने की मांग उठती रही है। जिसका असर शायद सिलेक्टरों पर भी पड़ा है। ऐसे में मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी टी-20 मुकाबला पिछले साल नवंबर महीने में खेला था। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद मोहम्मद शमी को T20 फॉर्मेट के आधार पर खेले जाने वाले एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी। मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 विकेट चटकाए थे। दूसरी तरफ चयनकर्ताओं ने एशिया कप में खराब प्रदर्शन करने वाले दीपक हुड्डा और आर अश्विन को भी टीम में बनाए रखा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टी-20 के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, युजवेन्द्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पूरा कार्यक्रम

ind vs aus2022

भारत दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 20 सितंबर को पहला T20 मुकाबला मोहाली में खेले की। दूसरा T20 मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाना है। जबकि 25 सितंबर को हैदराबाद में सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।