IND vs AUS: जडेजा और अश्विन की दमदार गेंदबाजी के आगे झुका ऑस्ट्रेलिया, 177 रनों पर पहली पारी हुई ढेर

IND vs AUS: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम 63.5 ओवर में177 रन बनाकर लुढ़क गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा 49 रन लबुशेन ने बनाए।

जबकि भारत के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा पांच विकेट रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मिली। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज इस मुकाबले की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाए। जिसके चलते पूरी टीम 200 रन भी नहीं बना सकी।

लबुशेन के अलावा इन बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को की थी ‌संभालने की कोशिश

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही उसके दोनों सलामी बल्लेबाज 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसी में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए लबुशेन ने विकेट पर टिककर खेलने का प्रयास किया और उन्होंने 123 गेंदों पर आठ चौके लगाकर 49 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 107 गेंदों पर 37 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- 32 साल के पाकिस्तानी खिलाड़ी का बल्ला खामोश, 7वें नंबर पर केकेआर के धुरंधर ने मचाया गदर, शाकिब अल हसन की टीम हारी

पीटर हैंडस्कॉन्ब ने 84 गेंदों पर 31 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने आउट होने से पहले 33 गेंदों पर 36 रनों की तेज तर्रार पारी। भारत के खिलाफ पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। जबकि तीन खिलाड़ियों ने 1-1 रनों का ही योगदान दिया।

रवींद्र जडेजा के पंजे में फंसी ऑस्ट्रेलिया

रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ। रवींद्र जडेजा ने लंबे अरसे बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करते हुए कहर मचा दिया है।

उन्होंने 22 ओवर गेंदबाजी करते हुए 8 मेडन ओवर करके 47 रन देकर पांच विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपनी इस घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया।

आर अश्विन को मिले तीन विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में भारत के आर अश्विन ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। इस सीनियर स्पिन गेंदबाज ने 15.5 और गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 2 ओवर में रन गेंदबाजी भी की। उनके अलावा इस मुकाबले में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें-IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में स्मिथ-लाबुशेन ने फेरा भारत के मेहनत पर पानी, लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76/2