बदल गया मैच का समय, जानिए कब, कहां और कैसे देखें भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला लाइव मुकाबला

भारत vs ऑस्ट्रेलिया: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच हाल ही में चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पटखनी दी है।

ऐसे में अब दोनों देशों के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से हो रही है। टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय टीम की यही कोशिश होगी कि वनडे सीरीज में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी मात दे।

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले वनडे में हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।

ऐसा इसलिए क्योंकि पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा पारिवारिक विशेषताओं के कारण टीम का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित शर्मा दूसरे वनडे मुकाबले से टीम में लौटेंगे। आइए उससे पहले जानते हैं पहले वनडे मुकाबले से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां…

भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला किस तारीख को खेला जाएगा?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा।

पहले वनडे मुकाबले की शुरुआत कितने बजे से होनी है?

टीम इंडिया वर्सेस इंडिया के मुकाबले के पहले मुकाबले की शुरुआत 1:30 बजे से होगी, जबकि मुकाबले में टॉस 1:00 हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, जानिए किससे होगा महा मुकाबला

भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां पर होगा?

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस कहां देख सकते हैं?

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

यहां पर जाने की किस प्लेटफार्म पर फैंस देख सकते हैं ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले का मुफ्त में लाइव टेलीकास्ट?

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मुकाबले का लाइव प्रसारण मुफ्त में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी फैंस को देखने को मिलेगा।

दोनों टीमों की स्क्वायड इस प्रकार है:

टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, वाशिंगटन सुंदर और सूर्यकुमार यादव।

ऑस्ट्रेलिया

स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम जम्पा।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कप्तान बदला..ओपनर भी, बड़े बदलाव के साथ पहले वनडे में ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11