IND vs AUS: आज से विदर्भ क्रिफकेट एसोसिएशन के मैदान में बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। आज पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। फिलहाल पहले सेशन में टीम 76/2 रन बना चुकी है। भारत की टीम से आज दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे है। जहां सूर्यकुमार को मौका दिया गया है। वहीं केएस भरत आखिरकार भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए।
भारतीय पेसर्स ने दिए दो शुरुआती झटके, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने करवाई वापसी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने मात्र दो रन पर अपने दोनों ओपनर का विकेट खो दिया। जहां सबसे पहले मोहम्मद सिराज ने उस्मान में को मात्र एक रन पर एलबीडब्ल्यू कर विकेट लेने की शुरुआत की।
वहीं मोहम्मद शमी ने अपनी बेहतरीन गेंद से डेविड वार्नर का विकेट उखड़ फेंका। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ये मोहम्मद शमी का 400 वा विकेट था। वार्नर भी मात्र एक रन बना कर आउट हुए।
इन दोनों का विकेट गिरने के बाद मार्नस लाबुशेन (47*) और स्टीव स्मिथ (19*) ने संभल कर खेला दोनों ने फिलहाल तीसरे विकेट के लिए 74* रन जोड़ लिए है। रोहित शर्मा ने अपने पांचों मुख्य गेंदबाज का इस्तेमाल कर लिया है। स्पिनर्स ने काफी बेहतरीन लाइन और लेंथ में गेंदबाजी की पर वह अभी तक विकेट नहीं निकाल पाए है।
15वें ओवर में विराट ने स्टीव स्मिथ को दिया जीवनदान
पारी के 15वें ओवर में अक्षर पटेल ने अपनी शानदार गेंदबाजी से विकेट का एक मौका बनाया। पर स्लिप में मौजूद विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ का कैच ड्रॉप कर दिया। अब ये देखना होगा कि भारत को ये कैच कितना महंगा पड़ता हैं।
उम्मीद थी कि इस पिच पर भारत के स्पिनर्स कारगर साबित होंगे हालांकि अभी इसका उल्टा देखा गया है जहां कोई भी भारतीय स्पिनर विकेट नहीं निकाल पाया है वहीं दोनों भारतीय पेसर ने एक एक विकेट लिया। मार्नस लाबुशेन जहां तेज गति से पारी को आगे बड़ा रहे है वहीं स्टीव स्मिथ आराम से टिक कर खेल रहे है।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: समझ से परे कोच-कप्तान का फैसला, अनिल कुंबले जैसे धुरंधर स्पिनर को नहीं दिया पहले टेस्ट में मौका