IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेल जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 150 रन बनाए थे, हालांकि इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के पहले दिन के खेल खत्म होने तक 67 रन 7 विकेट गिरा दिए। ऐसे में अब टीम इंडिया 83 रन से आगे है। टीम इंडिया की तरफ से सबसे शानदार गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह ने की।
आईये जानते हैं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड
1. जसप्रीत बुमराह पिछले 24 सालों में सबसे बेस्ट बॉलिंग एवरेज वाले गेंदबाज बन गए हैं।
2. साल 2000 के बाद से जिन गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं उनमें जसप्रीत बुमराह का बॉलिंग का औसत 20.3 हो चुका है।
3. जसप्रीत बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं,जो हर 20.3 गेंद में विकेट ले रहे हैं। इसके पहले ग्लेन मैक्ग्रा का ये आंकड़ा 20.8 था।
4. 1952 के बाद पहली बार पर्थ टेस्ट मैच में पहले दिन 17 विकेट गिरे।
5. विराट कोहली वैसे तो अच्छे फिल्डर हैं, लेकिन साल 2011 से अब तक कम से कम 100 मौके हासिल करने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली का कैच ड्रॉप करने का प्रतिशत काफी ज्यादा है।
6. विराट कोहली ने 29.6 प्रतिशत कैच छोड़े हैं और उनसे ज्यादा कैच छोड़ने के प्रतिशत के मामले में केवल जेम्स एंडरसन ही उनसे आगे हैं।
7. साल 2021 में हुए ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में आर अश्विन या रविंद्र जडेजा शामिल नहीं हुए।
8. लेफ्ट आर्म पेसर के सामने भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पांच पारियां, 58 गेंदें, 29 रन, 04 बार आउट हुए।
9. ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में अब बतौर विदेशी विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने गए हैं।
10. यशस्वी जायसवाल अगर 2 छक्के और लगाने में कामयाब हो जाए तो वह न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व कीर्तिमान बना देते।