IND vs AUS : भारत ने आज टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पर 144 रन की लीड ले ली है। फिलहाल क्रीज पर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल मौजूद है। रवींद्र जडेजा ने 66 रन और अक्षर पटेल 52 रन की अहम पारी खेली।
टीम इंडिया अब खेल के तीसरे दिन अपनी लीड को अधिक से अधिक करना चाहेगी। आज भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर कैप्टन अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बने कुल 10 एतिहासिक रिकॉर्ड
1. घरेलू सरजमीं से बाहर टेस्ट पदार्पण पर 5 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर :-
कैंडी, 1983 में टॉम होगन बनाम एसएल
जेसन क्रेजा बनाम भारत, नागपुर, 2008
गॉल, 2011 में नाथन लियोन बनाम एसएल
टॉड मर्फी बनाम आईएनडी, नागपुर, आज
2. वीसीए स्टेडियम, नागपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर :-
128 – मुरली विजय बनाम श्रीलंका (टेस्ट), 2017
125 – रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया (वनडे), 2017
123 – टीएम दिलशान बनाम आईएनडी (वनडे), 2009
120 – रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया (टेस्ट), आज
3. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले कप्तान :-
टीएम दिलशान
फाफ डु प्लेसिस
हीदर नाइट
बाबर आजम
रोहित शर्मा (आज सूची में प्रवेश किया)
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ सबसे बड़ा मैच विनर प्लेयर
4. वीसीए स्टेडियम, नागपुर में टेस्ट क्रिकेट में पिछले दो शतक :-
रोहित शर्मा – 102* बनाम श्रीलंका, 2017
रोहित शर्मा – 120 बनाम ऑस्ट्रेलिया, आज
5. रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शतक लगाने वाले 7वें भारतीय कप्तान बने।
अन्य हैं – विराट कोहली द्वारा, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, एमएस धोनी और अजिंक्य रहाणे द्वारा एक-एक।
6. रोहित शर्मा टेस्ट, ODI और T20I शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।
7. रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए एक ही टेस्ट में सबसे ज्यादा पांच विकेट और अर्धशतक जड़े हैं।
8. रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की – 9
9. सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक:
1) विराट कोहली – 74
2) डेविड वार्नर – 45
3) जो रूट – 44
4) रोहित शर्मा – 43*
5) स्टीव स्मिथ – 42
10. सूर्यकुमार ने अपनी टी20I कैरियर की शुरुआत छक्के से की थी, आज उन्होंने अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत चौके से की।
ये भी पढ़ें- पूरी टीम हुई फेल तो दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर ने अकेले मचाया बल्ले से गदर, सेमीफाइनल में हारी जोस बटलर की टीम