IND vs AUS: दूसरे दिन का खेल खत्म, यशस्वी-राहुल के दम पर टीम इंडिया को मिला 218 रनों की बढ़त, देखें पूरा स्कोरकार्ड

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मुकाबले की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है।

मुकाबले के दूसरे दिन ही टीम इंडिया ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है। भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jaspreet bumrah) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था और टीम इंडिया पहली पारी में 150 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में मेजबान टीम 104 रन बनाकर पवेलियन लौटी।

ऐसे में भारतीय टीम को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त मिली थी। पहले इनिंग में 150 रनों पर आउट होने वाली टीम इंडिया ने बगैर विकेट कोई दूसरी पारी में 167 रन जोड़ लिए हैं। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक टीम इंडिया के कुल बढ़त 218 रन हो गई है।

शतक के करीब जायसवाल

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jayaswal) पहली पारी में सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में अब तक कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बना लिए है।

ऐसे में वह अब अपनी शतक से महज़ 10 रन दूर हैं। 90 रनों की पारी में हुआ अब तक 193 गेंद का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं। पहली पारी में यशस्वी आठ गेंद का सामना करके 0 पर आउट हो गए थे।

दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल जो 51 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनका एक कैच भी छूटा था। तब टीम इंडिया का स्कोर 103 रन था।

केएल राहुल भी डटे क्रीज पर

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक केएल राहुल 62 रनों पर नाबाद हैं।

वे अब तक 153 गेंद का सामना करके 4 चौके लगा चुके हैं। केएल राहुल ने पहली पारी में 74 गेंद पर 26 रन बनाए थे।

दूसरे दिन विकेट को तरसे कंगारू

दूसरे दिन मेजबान टीम के गेंदबाज विकेट को तरस गए। मेजबान टीम के गेंदबाजों ने मुकाबले के पहले दिन ही टीम इंडिया के सभी 10 विकेट चटका दिए थे लेकिन दूसरे दिन कोई भी गेंदबाज विकेट निकालने में कामयाब नही हो पाया।

मेजबान टीम के कप्तान ने दूसरी पारी में कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं चटका पाया। जबकि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने टीम इंडिया के सभी 10 विकेट उखाड़ दिए थे।

गौरतलब है कि पहले टेस्ट मुकाबले के 2 दिन बीत चुके हैं और भारतीय टीम की कुल बढ़त 218 रनों की हो गई है। ऐसे में मुकाबले पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत हो चुकी है। उसके सभी 10 विकेट सुरक्षित हैं। जबकि मेजबान टीम के गेंदबाजों को दूसरी पारी में पहले विकेट की दरकार है।

ये भी पढ़ें-14 करोड़ के खिलाड़ी को मिली चैंपियन टीम की कमान, अर्शदीप और अश्विनी जैसे स्टार खिलाड़ी टीम में शामिल