IND vs AUS: दो टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में एक मुश्किल स्थिती में पहुंच गया हैं। भारतीय टीम मात्र 109 रन पर सिमट गई है। ऑस्ट्रेलिया की कमाल की गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
बताते चलें कि आज टॉस जीत भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आज मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रतिनिधत्व स्टीव स्मिथ कर रहे हैं।
भारतीय टीम में हुए दो बड़े बदलाव, केएल राहुल टीम से बाहर
आज टीम में दो बड़े बदलाव देखे गए। जहां के एल राहुल को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर किया गया। उनके बदले शुभमन गिल खेलने आए वहीं उमेश यादव ने मोहम्मद शमी की जगह ली।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS : लंच तक टीम इंडिया की हालत पतली, 100 रनों के अंदर गिरे 7 विकेट, कोहली, रोहित, पुजारा सब फेल
ताश के पत्तों की तरह बिखरी भारतीय बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम को रोहित और गिल ने कुछ अच्छे शॉट्स लगा कर तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे थे। पर तीन चौके लगाने के बाद 12 रन के स्कोर पर रोहित का विकेट गिरने के बाद पूरी भारतीय पारी ताश के पत्तो की तरह बिखर गई।
गिल भी 21 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं टिक पाया। विराट कोहली ने थोड़ा दमखम दिखाते हुए 22 रन बनाए पर वह भी टॉड मर्फी का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट नाथन लियोन और मैथ्यू कुन्हेमान ने लिए। दोनों ने तीन तीन विकेट लिए।
रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद
फिलहाल भारत के लिए क्रीज पर ऑल राउंडर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन मौजूद है। दोनों ही बल्लेबाजी कर सकते है भारत को फिलहाल किसी तरह से 150 रन तक पहुंचने के बारे में सोचना चाहिए।
दोनो ही खिलाड़ी ऐसा करने का दमखम रखते है। भारतीय गेंदबाजी वैसे भी मज़बूत हैं। ऐसे में टीम अगर 150 तक भी पहुंचती हैं तो मैच रोमांचक बन सकता है।
ये भी पढ़ें- कप्तान हरमनप्रीत कौर की एक गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाया जीता हुआ सेमीफाइनल मैच