IND vs AUS : टेस्ट के पहले दिन बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, आर अश्विन ने रचा इतिहास तो रवींद्र जडेजा ने किया कमाल

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट के पहले दिन, जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 पर ऑल आउट हुई। वही भारत ने एक विकेट के नुकसान में 77 रन बना लिए है।

भारत का एकमात्र विकेट के एल राहुल के रूप गिरा। राहुल 20 रन बना कर आउट हुए। वहीं रोहित शर्मा 56* बना कर खेल रहे हैं। गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने आज पांच विकेट हॉल लिया।

पहले टेस्ट के पहले दिन बने कुल 10 एतिहासिक रिकॉर्ड

1. टॉड मर्फी आज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट डेब्यू पर शून्य पर आउट होने वाले 8वें खिलाड़ी बने; और 2010 में पीटर जॉर्ज के बाद पहली बार।

2. टेस्ट क्रिकेट में स्टीव सबसे ज्यादा बार इन खिलाड़ियों के खिलाफ आउट हुए

3 * बार – रवींद्र जडेजा
2 बार – भुवनेश्वर कुमार
2 बार – रंगना हेराथ
2 बार – जेम्स एंडरसन
2 बार – स्टुअर्ट ब्रॉड
1 बार – 17 अन्य

3. रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 450 (या अधिक) विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज बन गए हैं।

4. सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट (पारी के हिसाब से) :-

132 – मुथैया मुरलीधरन
165 – अनिल कुंबले
167* – आर अश्विन
187 – शेन वॉर्न
195 – ग्लेन मैक्ग्राथ

5. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा स्पिनर :-

17y 265d – हरभजन सिंह 1998 में
21वर्ष 102 दिन – वाशिंगटन सुंदर 2021 में
22y 86d – टॉड मर्फी आज
22y 101d – कुलदीप यादव 2017 में

6. टॉड मर्फी, 22 साल 86 दिन की उम्र में, भारत में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए।

ये भी पढ़ें- 32 साल के पाकिस्तानी खिलाड़ी का बल्ला खामोश, 7वें नंबर पर केकेआर के धुरंधर ने मचाया गदर, शाकिब अल हसन की टीम हारी

7. टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए विकेट कीपिंग करने वाले एमएसके प्रसाद के बाद केएस भरत आंध्र के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

8. मोहम्मद शमी ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट पूरे किए।

9. 450+ टेस्ट विकेट वाले खिलाड़ियों द्वारा कुल टेस्ट शतक:

5- अश्विन
1 – कुंबले
1 – ब्रॉड
0 – एंडरसन
0 – लियोन
0 – मैक्ग्राथ
0 – मुरली
0 – वॉल्श
0 – वॉर्न

10. सूर्यकुमार यादव अब एकमात्र भारतीय हैं जिनका टेस्ट, ODI और T20I डेब्यू 30 साल की उम्र के बाद हुआ।

11. नागपुर में चल रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके। रवींद्र जडेजा ने टेस्ट करियर में 11वीं बार एक पारी में 5 विकेट झटके हैं।

12. अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में जडेजा के 247 विकेट हो गए है। उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज यासिर शाह जिनके 244 विकेट हैं, का रिकाॅर्ड तोड़ा है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: पहले दिन का खेल खत्म, रविंद्र जडेजा के बाद रोहित शर्मा ने किया कमाल, टीम इंडिया का स्कोर 77/1