IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रविंचद्रन अश्विन ने हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने एक पारी और 132 रनों से जीत हासिल कर ली है। मुकाबले में 177 रनों पर लुढ़कने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पिच की आलोचना की।

लेकिन अब दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम 91 रनों पर लुढ़क गई है। ऐसे में अब भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट में बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड

1. मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान में कोच राहुल द्रविड़ और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा।

2. मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट में 25 छक्के जमा चुके हैं। वहीं राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेट करियर में 22 छक्के लगाए। इसके अलावा विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक 24 छक्के जड़े हैं।

3. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले कप्तान :-

टीएम दिलशान
फाफ डु प्लेसिस
हीदर नाइट
बाबर आजम
रोहित शर्मा

4. वीसीए स्टेडियम, नागपुर में टेस्ट क्रिकेट में पिछले दो शतक :-

रोहित शर्मा – 102* बनाम श्रीलंका, 2017
रोहित शर्मा – 120 बनाम ऑस्ट्रेलिया, आज

5. रोहित शर्मा टेस्ट, ODI और T20I शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।

ये भी पढ़ें- उन्मुक्त चंद की टीम को मिली शानदार जीत, 9वें नंबर के बल्लेबाज ने खेली विस्फोटक पारी, 2 गगनचुंबी छक्के भी उड़ाए

6. सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक:

1) विराट कोहली – 74
2) डेविड वार्नर – 45
3) जो रूट – 44
4) रोहित शर्मा – 43*
5) स्टीव स्मिथ – 42

7. घरेलू जमीन पर ये 25वां बार है, जब रविंचद्रन अश्विन ने 5 विकेट शिकार था। वहीं उनके करियर में 31वां मौका था, जब उन्होंने 5 विकेट लिए थे।

8. रविंचद्रन अश्विन ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। इसके पहले सिर्फ अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने ही भारत में खेलते हुए 25 पारियों में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

9.इतिहास की सूची में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम टेस्ट स्कोर आज दूसरी पारी में 91 रहा। आज वे भारत में अपना सबसे कम और कुल मिलाकर दूसरा सबसे कम स्कोर दर्ज करते हैं।

10. रवींद्र जडेजा टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 50 रन और 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। इस मामले में रवींद्र जडेजा ने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: अश्विन-जडेजा की फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने किया सरेंडर, भारत को मिली पारी और 132 रन से बड़ी जीत