IND vs AUS 4th Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीजा का चौथा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है।
हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम की शुरूआत करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी शुरूआत की और बिना किसी नुकसान के टीम इंडिया ने 36 रन बना लिए। ऐसे में अब टीम इंडिया 444 रन पीछे ऑस्ट्रेलिया से चल रही है।
वहीं पहली पारी में जिस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने रहे। इन दोनों के बल्ले से शतक निकला।
ख्वाजा-ग्रीन ने जड़ा शतक
जहां उस्मान ख्वाजा ने 180 रन की पारी खेली और 21 चौके जड़े तो वहीं दूसरी तरफ कैमरून ग्रीन 114 रन की अहम पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ ने 38 रन और नाथन लियोन ने 34 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसे, उस्मान ख्वाजा ने पूरे किए 150 रन, लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 347/4
अश्विन ने झटके 6 विकेट
बात अगर टीम इंडिया की गेंदबाजी की करें तो टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने झटके, जिन्होंने 6 विकेट हासिल किए। वहीं मोहम्मद शमी ने 2 विकेट झटके। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 1 विकेट और रविंद्र जडेजा ने भी 1 विकेट हासिल किए।
भारतीय टीम की हुई शानदार शुरूआत
इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही। जहां कप्तान रोहित शर्मा ने 17 रन बनाए तो वहीं पहली पारी में शुभमन गिल ने 18 रन की पारी खेली। फिलहाल टीम इंडिया बिना किसी नुकसान दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 36 रन बनाए।
ये रही भारतीय टीम की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविंद्र जाडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।
ये रही ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।
ये भी पढ़ें- नीता अंबानी की टीम ने जिस धुरंधर को 17.5 करोड़ में खरीदा, अब उसने भारत के खिलाफ ठोका करियर का पहला शतक