IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ, टीम इंडिया ने 2-1 से किया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के आखिरी मुकाबले का परिणाम ड्रॉ रहा है।

मगर भारतीय टीम ने चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारत ने टेस्ट सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले जीते थे जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंदौर टेस्ट में जीत हासिल की थी।

चौथे टेस्ट मुकाबले का ऐसा रहा है हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर अपने सभी विकेट खोकर 571 रन बनाए थे। विराट कोहली 186 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि शुभमान ने 128 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली और आर अश्विन ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर बनाते 178 रन

मुकाबले के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने 2 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 78.2 ओवर में 175‌ रन बनाकर पारी घोषित की।ट्रेविस हेड ने 90 रन बनाए, जबकि लाबूशेन ने 213 गेंदों पर 53 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 10 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे । दूसरी पारी में भारत के ले अश्विन और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए।

गौरतलब है कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुकी है। भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस टेस्ट मुकाबले के तीन मैच जीतने थे लेकिन वह दो ही मुकाबले जीत पाई मगर श्रीलंका पर न्यूजीलैंड की जीत ने भारत के लिए फाइनल के द्वार खोल दिए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल मैच 7 जून से लंदन के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, जानिए किससे होगा महा मुकाबला