भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा। हो रहे इस मुकाबले में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 289 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं।
शुभमन गिल ने बनाए 128 रन
टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए, जिन्होंने 235 गेंद का सामना करते हुए 128 रन की अहम पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्के निकले।
विराट कोहली ने ठोकी फिफ्टी
शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली ने 128 गेंद का सामना करते हुए 59 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके भी निकले। वहीं इसके पहले रोहित शर्मा 58 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा 42 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक विराट कोहली 59 रन और रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर टिके हुए हैं।
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर की विस्फोटक पारी बेकार, रैना-पठान भी हुए फ्लाॅप, शाहिद अफरीदी की टीम ने इंडिया महाराजा को हराया
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 480 रन
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 480 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए, जिन्होंने 422 गेंद पर 180 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने 170 गेंद का सामना करते हुए 114 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ 38 रन और नाथन लियोन ने 34 रन की पारी खेली।
ये रही भारतीय टीम की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविंद्र जाडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।
ये रही ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।
ये भी पढ़ें- WPL 2023: यूपी की धमाकेदार जीत के बाद बदले प्वाइंट टेबल के सारे समीकरण, टाॅप 2 में शामिल ये दो टीमें