IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में टीम इंडिया की टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 144 रन आगे है। आज मैच का तीसरा दिन है। टीम इंडिया को लंच से पहले तक लगभग 25 ओवर खेलने को मिलेंगे। टीम इंडिया की टीम इन ओवर में अपनी लीड को बढ़ा कर करीब 275 करना चाहेगी।
अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को खेलनी होगी एग्रेसिव पारी, दोनों लगा चुके है अर्धशतक
क्रीज पर फिलहाल अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा मौजूद है। दोनों अपने अर्धशतक पूरे कर चुके है और बेहद अच्छे नज़र आ रहे है। जडेजा ने 66 रन बना लिए है वहीं अक्षर 8 चौके की मदद से 52 रन पर खेल रहे है।
भारत आज के दिन लंच तक बल्लेबाजी करना चाहेगी। ये दोनों ही खिलाड़ी आज थोड़ी तेज बल्लेबाजी करते नज़र आयेंगे। अगर ये दोनों 25 ओवर में लगभग 120 रन जोड़ पायेंगे तो भारत को एक अच्छी खासी लीड मिल जायेगी।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में ऐसे हो सकती है टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम, ये धुरंधर कर सकता रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग
स्पिनर्स को देने होंगे ज्यादा से ज्यादा ओवर, आज ही मैच अपने नाम कर सकती है भारतीय टीम
जिसके बाद कैप्टन अपने स्पिनर्स को अगर गेंद थमायेंगे तो वह जल्द विकेट ले सकते हैं। पिच तीसरे दिन स्पिनर्स की और मदद करती नज़र आयेगी। ऐसे में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन बेहद घातक हो जायेंगे।
अक्षर जो पहली पारी में विकेट नहीं ले पाए थे इस पारी में टीम के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। अगर आज भारतीय स्पिनर्स ज्यादा से ज्यादा ओवर डालेंगे तो भारत तीसरे दिन ही ये मैच अपने नाम कर सकती हैं।
दूसरे दिन भारतीय कैप्टन ने ठोका शतक, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की भी अहम पारी
दूसरे दिन भारतीय कप्तान ने शतक ठोका। उन्होंने 120 रन की पारी खेली। उनके और रविंद्र जडेजा के बीच बहुत अहम साझेदारी हुई। दोनों ने 61 रन जोड़े।
रोहित के आउट होने के बाद जडेजा अपना संयम बनाए रखे और उन्होंने अर्धशतक जड़ा और फिलहाल अक्षर पटेल के साथ मिल नाबाद 84 रन की साझेदारी कर चुके है। दोनों ही तेज गति से रन बना रहे है।
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर के टीम के खिलाड़ी ने 183 के स्ट्राइक से मचाया धमाल, 3 छक्के भी उड़ाए, यूसुफ पठान की टीम को मिली करारी हार