IND vs AUS : भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक अच्छी शुरुआत मिली है जहां टीम अब ऑस्ट्रेलिया से केवल 47 रन पीछे है। वहीं अभी उसके 8 विकेट बाकी है।
ऐसे में रोहित शर्मा की टीम बिना किसी गलती के ये मैच तीसरे दिन में ही अपने नाम करना चाहेंगी। रोहित अभी तक कप्तानी पारी खेल रहे है। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने इससे पहले खेले गए टेस्ट में अपना फास्टेस्ट शतक जड़ा था।
एग्रेसिव अंदाज में करनी होगी बल्लेबाजी, रोहित शर्मा को ज्यादा से ज्यादा खेलने की जरूरत
ऐसे में रोहित शर्मा अगर तीसरे दिन ही मैच अपने नाम करना चाहते है तो उन्हें ये एग्रेसिव अंदाज बरकरार रखना होगा। रोहित को जितना लंबा हो सके उतना लंबा खेलना होगा आज के दिन अभी भी भारत के पास लगभग 65 ओवर का खेल बाकी है।
ये भी पढ़ें- 32 साल के पाकिस्तानी खिलाड़ी का बल्ला खामोश, 7वें नंबर पर केकेआर के धुरंधर ने मचाया गदर, शाकिब अल हसन की टीम हारी
ऐसे में टीम को आज कम से कम बोर्ड में 350 प्लस स्कोर लगाने के बारे में सोचना होगा। जिससे कल के दिन टीम लंच तक बैटिंग कर 500 का स्कोर खड़ा कर पाए। ऐसे में टीम को ऑस्ट्रेलिया के ऊपर 323 की लीड मिल जायेगी।
तीसरे दिन अपने स्पिनर से करानी होगी ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी
जिसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित करना होगा। भारतीय स्पिनर ने मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 200 का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया था। ऐसे में तीसरे दिन पिच स्पिनर की और मदद करेगी।
रोहित को गेंद ज्यादा से ज्यादा अपने स्पिनर के हाथ ने देनी होगी जिससे वह जल्द विकेट चटका टीम को जीत दिलाए। जिस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया ने पहले पारी में बल्लेबाजी की उस हिसाब से 323 का लक्ष्य भी उनके लिए बहुत ज्यादा साबित होने वाला है। ऐसे में भारत को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने भी नहीं आना पड़ेगा। जिससे भारत तीसरे दिन के अंदर ही ये मैच अपने नाम कर सीरीज की बेहतरीन शुरुआत कर सकती है।
ये भी पढ़ें- 28 चौके 5 छक्के..टीम इंडिया से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में मचाई तबाही, ठोक दिया दोहरा शतक