IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टेस्ट मैचों की रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
दो युवा खिलाड़ियों ने किया टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू
टीम इंडिया की तरफ से आज कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के हाथों में हैं। वहीं इस मैच में टीम इंडिया के लिए के लिए दो युवा खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी भारत के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं।
नहीं चले विराट कोहली, राहुल भी फेल
बात अगर अब तक खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को लेकर करें तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया का शुरूआत बेहद ही खराब रही। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 47 तक हो चुका था। पर्थ टेस्ट में केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें मिचेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवाया।
जहां विराट कोहली पर्थ टेस्ट में महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनको जोश हेजलवुड ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट करवाया।वहीं इसके पहले
भारतीय टीम को देवदत्त पडिक्कल के रूप में दूसरा झटका लगा था। वह 23 गेंद खेलने के बाद अपना खाता नहीं खोल सके, उनको जोश हेजलवुड ने विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवाया।
इसके पहले टीम इंडिया का पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा। जो बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क की गेंद पर नाथन मैकस्वीनी को स्लिप में कैच थमा बैठे।
टीम इंडिया की तरफ से पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंंग करने आए हैं।
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड
पर्थ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11
पर्थ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने भारतीय टीम की ओर से टेस्ट डेब्यू किया है. मैच में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा टीम से बाहर हैं, टीम में एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज वॉशिंंगटन सुंदर हैं।
ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद पृथ्वी शॉ की हुई वापसी, सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली जगह, श्रेयस अय्यर बने प्रमुख टीम के कप्तान