IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसे होगी Team India की प्लेइंग 11, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा खुलासा

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच आगामी 22 नवंबर से बॉर्डर- गावस्कर टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है। टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम तकरीबन एक सप्ताह से अभ्यास में जुटी है।

पहले टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर हाजिरी में बुमराह (Jaspreet bumrah) टीम के कप्तान होंगे। बॉर्डर – गावस्कर टेस्ट सीरीज का पर्थ स्थित ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला से एक दिन पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।

मैच से पहले ही फिक्स हो गई प्लेइंग इलेवन

प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पत्रकारों के सवालों के बड़ी बेबाकी के साथ जवाब दिए। उनसे एक पत्रकार ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि पहले टेस्ट मुकाबले के लिए प्लेईंग- 11 तय हो गई है।

लेकिन इसके बारे में वे अभी बात न करके 22 नवंबर को बताएंगे। पहले टेस्ट मुकाबले से भारत के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल और हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नदारद रहेंगे।

बुमराह की कैप्टेंसी में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

भारतीय खेमे में शामिल कुछ खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच से अपना डेब्यू कर सकते हैं। पहले टेस्ट मुकाबले से जिन खिलाड़ियों के डेब्यू की संभावनाएं जताई जा रही हैं उनमें हर्षित राणा नितीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल है।

टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने प्रेस वार्ता के दौरान बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम के यंग प्लेयर्स को इस सीरीज में दम दिखाना होगा। टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा कि उन्हें नहीं मालूम था कि वह सीरीज के पहले मुकाबले में टीम की कमान संभालेंगे। मगर ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर उन्हें टीम प्रबंधन और कोच की तरफ से जानकारी मिली कि उन्हें पहले टेस्ट मुकाबले में टीम की अगुवाई करनी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी,जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन , प्रसिद्ध कृष्णा,मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा।

ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, पृथ्वी शाॅ समेत इन 3 खिलाड़ियों की वापसी, ऐसे हो सकती है श्रीलंका T20 सीरीज के लिए Team India की 15 सदस्यीय टीम