भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हुआ। आज इस मैच का दूसरा दिन है, जहां टीम इंडिया अपनी पहली पारी में महज 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, वहीं अब ऑस्ट्रेलिया टीम खबर लिखे जाने तक 9 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाई है। ऐसे में अब टीम इंडिया की स्थिती मजबूत स्थिती में नजर आ रही है।
गौरतलब है कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है और जल्द ही ये साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी और किसे बाहर का रास्ता मिलेगा।
बताते चलें कि टीम इंडिया को कम से कम चार टेस्ट जीतने की जरूरत है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह एक भी मैच न हारें। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
गौरतलब है कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में कहर बरपाते हुए पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम के 5 बल्लेबाजों को बाहर का रादस्ता दिखा दिया।
जसप्रीत बुमराह के पंजे में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम
टेस्ट क्रिकेट में ये 11 वां मौका है, जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हासिल किए हैं। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में अभी तक 13 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने 23 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं। फिलहाल जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए अब तक 41 टेस्ट मैचों की 78 पारियों में 178 विकेट हासिल कर चुके हैं।
ऐसा रहा है जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट करियर
गौरतलब है कि 30 साल के जसप्रीत बुमराह ने अब टीम इंडिया की तरफ से कुल 41 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 78 पारियों में 178 विकेट हासिल किए हैं।
वहीं जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 11 बार पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम दर्ज किए हैं। इतना नहीं नहीं टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह का सर्वश्रेष्ठ गेंदबादी प्रदर्शन 86 रन देकर 9 विकेट का रहा है।
ये भी पढ़ें- 14 करोड़ के खिलाड़ी को मिली चैंपियन टीम की कमान, अर्शदीप और अश्विनी जैसे स्टार खिलाड़ी टीम में शामिल