पहले वनडे में जीत के बाद रविंद्र जडेजा पर हुई पैसों की बारिश, केएल राहुल भी हुए मालामाल, मोहम्मद शमी की पलटी किस्मत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत के लिए केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया। इन दोनों खिलाड़ियों के बलबूते भारतीय टीम को मुकाबले में 5 विकेट से जीत नसीब हुई है।

नाबाद 45 रनों की पारी खेलने के अलावा 2 विकेट झटक ने वाले रवींद्र जडेजा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने। जबकि काफी लंबे अरसे से खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल भी फॉर्म में लौट आए हैं। भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देने के बाद अब वनडे सीरीज की भी शुरुआत जीत के साथ की है।

इन खिलाड़ियों को मिली है कितनी रकम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके 3 विकेट झटक ने वाले मोहम्मद शमी को गेमचेंजर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया है। उन्हें ₹100000 की राशि दी गई है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: केएल राहुल ने किया कमाल तो मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, पहले ODI में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड

वहीं दूसरी तरफ ‘फ्यूरिस प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने झटका है। उन्होंने टीम इंडिया के 3 विकेट लिए थे। इसके लिए उन्हें ₹100000 की राशि मिली है। जबकि ट्रस्टेड ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीतने वाले प्लेयर केएल राहुल को ₹100000 की इनामी राशि मिली है।

इन सबके अलावा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले रवींद्र जडेजा को 1,00,000 रुपए की राशि मिली।

इन खिलाड़ियों ने मुकाबले में किया है धमाकेदार

भारत के लिए मुकाबले में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट झटके थे। जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन विकेट मिचेल स्टार्क के खाते में गए थे।

वही, लंबे अरसे बाद फॉर्म में लौटने वाले केएल राहुल ने 75 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट झटक ने के साथ 45 रनों की नाबाद पारी भी खेली।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में पहले वनडे मुकाबले में कंगारू टीम को 5 विकेट से मात दी है। मुकाबले में एक समय 39 रनों पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही टीम के लिए केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने संकटमोचक का किरदार निभा कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: राहुल-जडेजा ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीन लिया जीत