IND vs AUS : टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज से मोहम्मद शमी बाहर, जानिए किसे मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज से पहले टीम इंडिया को करारा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज Mohammed Shami भारत की धरती पर खेली जाने वाली इस सीरीज से कोरोनावायरस की चपेट में आने के कारण बाहर हो गए हैं।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में मौका मिलने की पूरी उम्मीद थी लेकिन कोरोनावायरस की चपेट में आने से मोहम्मद शमी टीम से बाहर हो गए हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज तक उबर जाएंगे कोरोनावायरस से

1 27

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए पीटीआई से कहा,’हां, मोहम्मद शमी ने कोविड​​​​-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। लक्षण हल्के हैं। लेकिन उन्हें आइसोलेट रहना होगा और नकारात्मक परीक्षण करने के बाद टीम में फिर से शामिल हो सकेंगे।

यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह जीवन का हिस्सा है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे। उस सीरीज के शुरू होने में 10 दिन हैं।”

Umesh Yadav की टीम इंडिया में एंट्री

umesh yadav 2

Mohammed Shami की कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद 3 महीने से मैंने उनकी जगह पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए Umesh Yadav को टीम में शामिल किया।

उमेश यादव वर्तमान में जांघ की चोट के कारण नेशनल क्रिकेट एकेडमी रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे थे। उनकी चोट अधिक गंभीर नहीं थी ऐसे में भी अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शामिल किए गए। उमेश यादव (Umesh Yadav) पर बात करते हैं सूत्र ने कहा,”उमेश वापस आने के बाद एनसीए में अपना रिहैब कर रहा थे और यह गंभीर इंजरी नहीं था। इसलिए अब वह ठीक हो गए हैं और खेलने के लिए फिट हैं।”

आखिरी बार 2019 में टी-20 टीम में शामिल थे उमेश यादव

umesh y2

आपको बताते चलें कि मोहम्मद शमी के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद टीम में शामिल किए गए उमेश यादव अपना आखिरी टी-20 मुकाबला साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था।

उमेश यादव ने आइपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए इस सत्र में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुल 16 विकेट चटकाए थे। Umesh yadav अब तक अपने T20 करियर में 7 मैच खेलकर 9 विकेट ले चुके हैं।

गौरतलब है कि लंबे अरसे बाद टी-20 टीम में चुने गए मोहम्मद शमी कोरोनावायरस के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू सीरीज से बाहर हो गए हैं। लेकिन इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज तक कोरोनावायरस से उबर जाएंगे। मोहम्मद शमी को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम के साथ यात्रा करनी होगी।