Team India ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा कर सीरीज में बढ़त बना ली हैं। बीते दिन हुए मैच में Team India ने शानदार गेंदबाजी की थी। खासकर दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह। अब जब जसप्रीत एक वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर होने की खबर आ रही है तो ऐसे में Team India इन दोनों खिलाड़ियों को बाकी बचे दोनो मैच खिलाना चाहेंगे।
इसके अलावा Team India की नजर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाने पर भी रहेगी। अगर 2 अक्टूबर को खेलेने जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर लेती है तो Team India तीन टी20 मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगी। ऐसे में रोहित शर्मा दूसरे टी20 में कुछ बड़े बदलाव करना चाहेगें।
अक्षर पटेल को दिया जा सकता है आराम, युजवेंद्र चहल को मिल सकता है मौका
2 अक्टूबर को होने वाले दूसरे मैच में भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव हो सकते है। जहां अक्षर पटेल के बदले युजवेंद्र चहल खेलते नजर आ सकते है। अक्षर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पर भारतीय टीम के काफी खिलाड़ी पहले से ही चोट से जुंझ रहे है। ऐसे में वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते पटेल को आराम दिया जा सकता हैं। साथ ही युजवेंद्र को भी वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म के आना जरूरी हैं।
ऋषभ को भी किया जा सकता है प्लेइंग इलेवन से बाहर
वहीं दूसरे बदलाव के रूप में ऋषभ पंत के बदले हार्दिक पांड्या के विकल्प श्रेयस अय्यर खेलते नज़र आ सकते है। ऋषभ और दिनेश कार्तिक को एक साथ खिलाना टीम के लिए काफी मुश्किल हो रहा हैं।
मध्यक्रम में वैसे ही सूर्यकुमार टीम को स्थिरता दे रहे हैं। ऐसे में दिनेश कार्तिक भारतीय टीम की पहली पसंद होगे क्योंकि वह फिनिशर के तौर पर खेल रहे हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप के स्टैंडबाय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है। ऋषभ पंत का प्लेइंग इलेवन में होना बहुत मुश्किल है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20I में ऐसी नजर आ सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रविचंद्र अश्विन, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, युजवेंद्रे चहल।