IND vs AUS : दुनिया भर में T20 क्रिकेट बड़े स्तर पर खेली जा रही है। ऐसे में आगामी कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया की 16 बड़ी टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आगामी अक्टूबर महीने की 16 तारीख से ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर क्रिकेट का महाकुंभ यानी T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत की सरजमीं पर तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है।
इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी स्पर्धा देखने को मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों टीमें आगामी T20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को परखने के लिए मैदान पर जब उतरेंगे तो वह एक दूसरे के खिलाफ आक्रमक रूख अपनाते हुए किसी भी कीमत पर विजय हासिल करना चाहेंगी।
दरअसल, भारत में खेली जाने वाली इस टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी जबकि मेहमान टीम यानी कि आस्ट्रेलिया की अगुवाई का जिम्मा आरोन फिंच (Aaron finch) के कंधों पर होगा।
आरोन फिंच ने हाल ही में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ऐसे में अब उनका पूरा फोकस टी-20 और टेस्ट क्रिकेट पर ही रहेगा।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के बाद दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भी घरेलू मैदानों पर टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस टी-20 सीरीज से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां इस आर्टिकल के जरिए आपसे साझा करने जा रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टीम टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पूरा कार्यक्रम (IND vs AUS)
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) T20 मुकाबला की सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा।
इसके बाद 23 सितंबर को सीरीज का दूसरा मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन नागपुर में खेला जाना है। सीरीज का तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में 25 सितंबर को खेला जाएगा।
जानिए किस प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा मुकाबला?
(IND vs AUS)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली इस टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देखने को मिलेगा।
ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीरीज के लिए प्रसारण के सभी अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star sport network) के पास हैं। साथ ही मुकाबले का प्रसारण डीडी स्पोर्ट चैनल पर भी किया जाएगा।
कहां पर देखने को मिलेगी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग? (IND vs AUS)
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग (live streaming) फैंस को डिज्नी+हॉट स्टार ऐप (Disney Plus hotstar app) पर देखने को मिलेगी।
T20 सीरीज के मुकाबलों की टाइमिंग क्या रहेगी? (IND vs AUS)
भारत की सरजमीं पर खेली जाने वाली आगामी टी-20 सीरीज के मुकाबलों की टाइमिंग भारतीय समयानुसार 7.30 बजे से रहेगी। यानी कि सभी मुकाबलों की शुरुआत 7:30 बजे से होगी। और इस से आधे घंटे पहले यानी कि 7:00 बजे टॉस होगा।
ऑस्ट्रेलिया की T20 स्क्वाड
एरोन फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, टिम डेविड, ग्लैन मैक्सवेल, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, डेनियल सैम्स, सीन एबॉट, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, एडम जंपा, नाथन एलिस।
टीम इंडिया की T20 स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह।